बैंगलुरू, 02 नवम्बर, 2022ः कोविड के बाद देश ने त्योहारों के पहले सीज़न का जश्न मनाया है, इस बीच विभिन्न उद्योग युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। इस सीज़न (1 सितम्बर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 के बीच) भारत के सबसे बड़े जॉब्स प्लेटफॉर्म एवं प्रोफेशनल नेटवर्क apna.co ने प्रोफेशनल्स की मांग में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है, खासतौर पर छोटे उद्योगों द्वारा नौकरियों के तकरीबन 2 लाख अवसर उत्पन्न किए गए हैं।
अक्टूबर 2022 के दौरान ।चदं पर विभिन्न जॉब रोल्स के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश करने वाले एम्प्लॉयर्स की संख्या भी बढ़ी है, इनमें से ज़्यादातर एम्प्लॉयर्स छोटे एवं मध्यम आकार के कारोबारों से हैं, इससे साफ है कि त्योहारों के सीज़न में प्रोफेशनल्स को नौकरियों के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। वास्तव में त्योहारों के दौरान हर दिन औसतन 4000 नौकरियां पोस्ट की गईं। वर्तमान में apna.co देश में 3 लाख से अधिक एम्प्लॉयर्स के लिए भरोसेमंद पार्टनर है। 2022 के त्योहारों के सीज़न के दौरान मुंबई, बैंगलुरू, पुणे, चेन्नई और इंदौर जैसे शहरों में एम्प्लॉयर्स की संख्या में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बिज़नेस डेवलपमेन्ट, टेलीमार्केटिंग एवं सेल्स जैसे जॉब रोल्स की मांग सबसे ज़्यादा बढ़ी है, खासतौर पर महानगरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बैंगलुरू में यह मांग सबसे अधिक रही है।
प्लेटफॉर्म पर 2.6 करोड़ से अधिक यूज़र्स के साथ त्योहारों के इस सीज़न टैलीकॉलिंग, फील्ड सेल्स, डिलीवरी पर्सन, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि सबसे लोकप्रिय जॉब कैटेगरीज़ रहीं। वास्तव में पिछले तीन महीनों में apna.co ने विभिन्न उद्योगों में विभिन्न जॉब रोल्स के लिए 1 करोड़ से अधिक जॉब ऐप्लीकेशन्स दर्ज किए। त्योहारों के दौरान प्रोफेशनल नेटवर्किंग एवं जॉब प्लेटफॉर्म पर तकरीबन 11 लाख नए यूज़र्स ने रजिस्टर किया। इनमें से ज़्यादातर यूज़र मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, इंदौर और बैंगलुरू जैसे शहरों से हैं।
त्योहारों के दौरान कार्यबल में महिलाओं की संख्या बढ़ी है, तकरीबन 28 लाख महिलाओं ने नौकरियों के लिए आवेदन किए हैं, इनमें से ज़्यादातर महिलाएं दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलुरू, मुंबई और कोलकाता से हैं। वास्तव में इस बार ज़्यादातर महिलाओं ने टैलीकॉलिंग/ बीपीओ/ टेलीसेल्स, रिसेप्शनिस्ट/ फ्रंट ऑफिस/ हेल्प डेस्क एडमिन और ऑफिस असिस्टेन्ट्स जैसे जॉब रोल्स के लिए आवेदन किया।
त्योहारों के चलते अतिरिक्त फायदों, भत्तों और मुआवज़ों के चलते इस साल लॉजिस्टिक्स एवं डिलीवरी लोकप्रिय जॉब रोल्स रहे। पिछले छह महीनों में इस कैटेगरी में जॉब ऐप्लीकेशन्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, इंदौर और बैंगलुरू में डिलीवरी जॉब रोल की लोकप्रियता सबसे अधिक रही। विभिन्न उद्योगों जैसे ई-कॉमर्स, भोजन और हॉस्पिटेलिटी में इस सीज़न सबसे ज़्यादा गिग प्रोफेशनल्स की भर्तियां की गईं, इनमें स्विगी, ज़ोमेटो, ज़ेपटो और लिशियस टॉप रिक्रूटर्स रहे।
कोविड के बाद मांग बढ़ने से इन त्योहारों के दौरान अन्य मुख्य उद्योगों में भी जॉब ओपनिंग्स में बढ़ोतरी हुई है। इन उद्योगों में मुख्य रूप से हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एवं वैलनैस उद्योग शामिल हैं, जहां पिछले साल की समान अवधि की तुलना में apna.co नए एम्प्लॉयर्स की संख्या में 65 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इन उद्योगों में प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी संख्या में अवसर उत्पन्न हुए हैं।
त्योहारों के दौरान विकास पर बात करते हुए मानस सिंह, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, ंचदंण्बव ने कहा, ‘‘त्योहारों के दौरान भारतीय कंपनियां बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स की भर्तियां करती हैं, इससे विभिन्न उद्योगों में प्रोफेशनल्स के लिए अवसर उत्पन्न होते हैं। इस सीज़न के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है और हमें खुशी है कि हम एम्प्लॉयर्स को कार्यबल के साथ जोड़ने में भरोसेमंद पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं।’’
76 शहरों में से apna.co ने इन शहरों में नौकरियों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की है- इनमें महानगर जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरू और कोलकाता तथा दूसरे स्तर के शहर जैसे हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, पटना और अहमदाबाद शामिल हैं।
apna का जॉब प्लेटफॉर्म आधुनिक एल्गोरिदम का उपयोग कर उम्मीदवारों को उनके कौशल, अनुभव एवं प्राथमिकता के अनुसार एम्प्लॉयर्स के साथ जोड़ता है। ऐप पर विभिन्न कुशल प्रोफेशनल्स जैसे कारपेंटर, पेंटर, टैलीकॉलर्स, फील्ड सेल्स एजेंट्स, डिलीवरी कर्मचारी आदि के लिए 70 से अधिक कम्युनिटीज़ हैं। ंचदं कम्युनिटीज़ ने यूज़र्स को उनका प्रोफेशनल नेटवर्क बढ़ाने, पियर लर्निंग द्वारा अपस्किल करने तथा गिग अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है।