जयपुर, 12 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर CII-Yi (यंग इंडियंस) जयपुर चैप्टर 14 नवंबर को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में एक ही स्थान पर चाइल्ड सेफगार्डिंग लेसन (गुड टच बैड टच) में भाग लेने वाले छात्रों की सबसे बड़ी संख्या के लिए मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (जीडब्ल्यूआर) को तोड़ने की योजना बना रहा है। इस पहल में 6-16 वर्ष की आयु के बच्चे भाग लेंगे। नीरजा मोदी स्कूल, श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रेम निकेतन स्कूल, एमपीएस जवाहर नगर, जेवीपी इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल झोटवाड़ा, जागृति बालिका सदन स्कूल सी स्कीम, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र सेशन में भाग लेंगे। वर्तमान रिकॉर्ड 4,002 लोगों का है। Yi(यंग इंडियंस) जयपुर चैप्टर इसी रिकॉर्ड को ‘Yi प्रोजेक्ट मासूम’ के तहत तोड़ने की योजना बना रहा है।
गौरतलब है कि यंग इंडियंस (Yi) जो कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) का एक अभिन्न अंग है और अवेयरनेस सेशंस, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स और एडवोकेसी इनिटिएटिव्स के माध्यम से देश में बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए पारिस्थितिकी तंत्र पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं और विषय विशेषज्ञों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें शामिल हैं – सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, सचिव, डॉ. समित शर्मा; पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान सरकार, श्री बी एल सोनी; चेयरमैन, सीआईआई राजस्थान और प्रबंध निदेशक, मान स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री गौरव रूंगटा; यंग इंडियंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निदेशक, जीजीसी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री रौनक गोयल; Yi जयपुर के को चेयर और निदेशक, पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज, श्री राहुल सिंघी; चेयर मासूम, यंग इंडियन्स और निदेशक, कमल ऑटोफाइनेंस लिमिटेड, श्री श्रेयांस कासलीवाल, और चैप्टर चेयर, Yi जयपुर और प्रोपराइटर, प्रतीक मिनरल्स, श्री प्रतीक अग्रवाल। इस अवसर पर सीआईआई राजस्थान के वाइस चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष- Yi जयपुर, श्री अभिनव बांठिया; वरिष्ठ निदेशक और राष्ट्रीय प्रमुख, यंग इंडियंस, कविता कोहली; सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक और हेड, श्री नितिन गुप्ता; क्षेत्रीय अध्यक्ष- एनआर, यंग इंडियंस, श्री अनुज अग्रवाल; फाउंडर-चेयरमैन, नीरजा मोदी स्कूल, श्री सौरभ मोदी, और को चेयर- मासूम, यंग इंडियंस, संगीता मुथुआविनाशीअप्पन भी उपस्थित रहेंगीं।