जयपुर, 12 नवंबर. 2022 :आज राजधानी जयपुर में भगवान श्री झूलेलाल को समर्पित झूलेलाल साईं की अमृतवाणी का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया… इस अमृतवाणी भजन का लोकार्पण, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची dcp सुनीता मीना, गायिका व लेखिका डॉ रेखा धनकानी ने बटन दबा कर किया…अमृतवाणी के बारे में बताते हुए लेखिका एवं गायिका डॉ रेखा धनकानी ने कहा कि सिंधी समाज के पूज्य भगवान श्री झूलेलाल को समर्पित ये अमृतवाणी मेरे और मेरे भाई रमेश भगत की मेहनत का नतीजा है… इस भजन में हमने शब्दों और संगीत की धुनों पर विशेष ध्यान दिया है ताकि हर खास और आम इसे समझ सके और भगवान की भक्ति में मन रमा सकें…. तो वहीं इस लोकार्पण समारोह में पहुँची DCP सुनीता मीना ने भी इस भजन को सराहा और डॉ रेखा और रमेश भगत को आभार व्यक्त किया