Editor- Manish Mathur
जयपुर, 11 नवंबर. 2022: राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को ज्योतिषियों से मुलाकात करके उनके बारे में जानकारी ली और जयपुर में होने वाले अनूठे ज्योतिष प्रोग्राम के लिए बधाई दी. गौरतलब है कि जयपुर में ज्योतिष रत्नमय महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए राज्यपाल ने छापी गई विशेषांक बुक का विमोचन किया.
प्रोग्राम में 1500 ज्योतिष विद्या से जुड़े एक्सपर्ट भाग लेंगे। इसके लिए राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन किया गया.
गुरुवार को राज भवन में राज्यपाल के यहां बालमुकुंद आचार्य , आचार्य अनुपम जोली, पंडित शिवम अग्रवाल, आयोजक आशीष लोहिया और पत्रकार ओमवीर भार्गव मोजूद रहे.