नई दिल्ली, 26 नवम्बर, 2022: भारत में स्थित आधुनिक मोबाइल हैण्डसेट एवं मोबाइल सोल्युशन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज BLAZE NXTस्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है। इसी साल लॉन्च किए गए ओरिजिनल ब्लेज़ स्मार्टफोन के बाद रु 9299 की कीमत पर BLAZE NXTका लॉन्च किया गया है।
प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए तेजिन्दर सिंह, प्रोडक्ट हैड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा, ”उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए अपने उपभोक्ताओं को किफ़ायती दामों पर हाई-टेक स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ लावा BLAZE NXTलेकर आई है। किफ़ायती कीमत पर उपलब्ध इस नए स्मार्टफोन के साथ हम उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। BLAZE NXTग्लास बैक के साथ आता है और एंट्री लैवल के स्मार्टफोन में सबसे क्लासी स्मार्टफोन है, जो नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।’
BLAZE NXT16.55 सेंटीमीटर (6.5 इंच) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी37चिपसेट और 2.3 Ghz तक की क्लॉकस्पीड के साथ आता है। यह 4 जीबी रैम के साथ आता है जिसे 3 जीबी और एक्सपेंड किया जा सकता है, जिससे यूज़र आसानी से मल्टी-टास्किंग कर सकता है। यह बजट फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोज कैपेसिटी के साथ आता है।
BLAZE NXT13एमपी एआई ट्रिपल रियल कैमरा और सेल्फी के लिए 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कैमरा के ढेरों फीचर्स के साथ आप यादगार तस्वीरों, स्लो मोशन वीडियोज़, जीआईएफ को कैमरे में कैद कर सकते हैं और यहां तक कि डॉक्युमेन्ट्स की इंटेलीजेन्ट स्कैनिंग भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन कई ब्यूटी मोड फीचर्स जैसे स्मूदनिंग, स्लिमिंग, व्हाइटनिंग और आई एनलार्जर के साथ आता है।
उपभोक्ताओं को आफ्टर-सेल का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए ‘फ्री सर्विस एट होम’ भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें उपभोक्ता वारंटी अवधि के भीतर अपने घर पर फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह तीन कलर वेरिएशन्सः ग्लास ब्लू, ग्लास रैड और ग्लास ग्रीन में उपलब्ध है। अपने ग्लास बैक एवं रियल फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ प्रीमियम अपीयरन्स देता है। डिवाइस कॉल रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
BLAZE NXTआज से लावा के रीटेल नेटवर्क पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन 2 दिसम्बर 2022 से एमज़ॉन डॉट इन और लावा के ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें Link