जयपुर, 13 जनवरी। आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा| हर साल की तरह, इस साल भी फेस्टिवल में
काव्य के लिए दिए जाने वाला, प्रतिष्ठित महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड प्रदान किया जायेगा| महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला ये अवार्ड, महाकवि
कन्हैयालाल सेठिया और उनके महान रचनाकर्म को एक श्रद्धांजलि है| विजेता को सम्मान स्वरुप एक मोमेंटो और नकद 1 लाख रुपये दिए जाते हैं|
सम्मानीय ज्यूरी कमिटी ने 8वें महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पोएट्री अवार्ड के लिए आधुनिक भारतीय काव्य के अग्रेता कवि, आलोचक, संपादक, अनुवादक और अकादमिक के. सच्चिदानंद का चयन किया है| साहित्य अकादमी के भूतपूर्व सचिव रह चुके सच्चिदानंद के 21 काव्य संग्रह, वैश्विक काव्य अनुवाद की 16 पुस्तकें और मलयालम में साहित्यिक आलोचना की 21 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं| साथ ही अंग्रेजी में कई नाटक और यात्रा-वृतांत भी प्रकाशित हुए हैं| सच्चिदानंद को उनके साहित्यिक योगदान के लिए देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से 25 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है और आप केरल अकादमी ऑफ़ लिटरेचर के फेलो भी हैं| आपकी कविताओं का 18 से अधिक भाषाओँ में अनुवाद हुआ है और अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, भिन्न-भिन्न देशों में आपका काम प्रकाशित है|
कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड की ज्यूरी में शामिल प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं: फेस्टिवल डायरेक्टर नमिता
गोखले; टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फेस्टिवल प्रोडूसर संजॉय के. रॉय; प्रतिष्ठित कवि रंजीत होस्कोटे और अनामिका; और महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सिद्धार्थ सेठिया|
अवार्ड की घोषणा करते हुए, महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सिद्धार्थ सेठिया ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़ा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड एक ऐसा मंच है जो भारतीय काव्य के वैविध्य को दुनियाभर के श्रोताओं तक पहुंचाता है|”
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, संजॉय के. रॉय ने कहा, “8वें महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड को प्रस्तुत करते हुए हमें गर्व है| यह अवार्ड काव्य के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा को प्रदान किया जाता है| इस साल, जब हम साहित्य की ताकत का उत्सव मना रहे हैं, तो हमारे सभी नॉमिनी के लिए काव्य की प्रत्येक कसौटी पर खरा उतरना जरूरी था| 2023 का कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड प्रसिद्ध कवि, आलोचक, संपादक,
अनुवादक, अकादमिक और चिन्तक, के. सच्चिदानंद को दिया जा रहा है|”