जयपुर, 18 जनवरी। जयपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ राजीव बगरहट्टा द्वारा लिखित पुस्तक ‘वेल प्लेड’ का विमोचन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के पहले दिन 19 जनवरी को शाम 5 बजे फ्रंट लॉन में किया जाएगा। इस पुस्तक का विमोचन ओलंपिक एथलीट अभिनव बिंद्रा और मेदांता के चेयरमैन व एमडी, डॉ. नरेश त्रेहान करेंगे। डॉ. बगरहट्टा एक्सेस हेल्थ केयर के सीईओ परीक्षित सिंह के साथ चर्चा करेंगे।
पुस्तक के बारे में बात करते हुए, डॉ. बगरहट्टा ने बताया कि यह पुस्तक उनके पिता जगदीश प्रसाद बगरहट्टा की अपरंपरागत यात्रा के बारे में है, जिसमें उन्होंने उनके बचपन के दौरान उपेक्षा से लेकर विभाजन के साक्षी बनने तक, प्रतिस्पर्धी खेलों की भावना को बनाए रखने और फिर कार्डियक रिहैबिलिटेशन की मदद से देखभाल करने की फिलॉसफी का प्रसार करने तक की कहानी के बारे में बताया है। अवस्थांतर और परिवर्तन की प्रेरक कहानी, ‘वेल प्लेड’ पाठकों को विश्वास बनाए रखने, जोखिम लेने, सही समय पर सही कदम उठाने और साधारण को असाधारण में बदलने के लिए प्रेरित करेगी