????????????????????????????????????

फेनेस्टा ने जयपुर में किया अपनी रीटेल मौजूदगी का विस्तार

जयपुर, 24 जनवरी, 2023:  भारत के सबसे बड़े विंडो एवं डोर ब्राण्ड तथा इस सेगमेन्ट में मार्केट लीडर फेनेस्टा ने एक और शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सक्लुज़िव शोरूम ब्लू स्क्वेयर विंडोज़ एण्ड ग्लासेज़, पहली मंज़िल, प्लाॅट नंबर 48, इंकम टैक्स काॅलोनी, जगतपुरा रोड़, जयपुर- 302017  पर स्थित है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां, एलुमिनियम दरवाज़े और खिड़कियां, इंटरनल और डिज़ाइनर दरवाजे़ उपलब्ध कराएगा।
नए शोरूम के लाॅन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘हमारी कारोबार रणनीति में दो मुख्य पहलु शामिल हैं- एक उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण और दूसरो अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचना। इसी को ध्यान में रखते हुए हम देश भर के विभिन्न स्थानों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। फेनेस्टा के हर शोरूम में 1200 से अधिक डिज़ाइनों के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को डिस्पले किया जाता है। जयपुर में इस नए लाॅन्च के साथ हम चाहते हैं कि उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज के बारे में जान सकें और सोच-समझ कर अपनी पसंद के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स खरीद सकें।’’

About Manish Mathur