जयपुर,09 जनवरी । “फन फॉर एवरीवन” की थीम पर 7 और 8 जनवरी को शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में एंटरप्रेन्योरशिप विंग श्री चित्रगुप्त सेना की तरफ से दो दिवसीय मेघा न्यू ईयर कार्निवाल का उद्घाटन सागांनेर विधायक अशोक लाहोटी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआरडीबी ग्रुप कुचामन वैली के सीएमडी राजकुमार माथुर ने की। इस अवसर पर नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राधे गोविंद माथुर एवं जीवन रेखा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सौरभ माथुर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चित्रगुप्त सेना की ओर से समाज के सामुदायिक भवन हेतु भूमि आवंटन के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा जिस पर लाहोटी ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज की सीनियर महिलाओं को वत्सला सम्मान प्रदान किया गया एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। एंटरप्रेन्योरशिप विंग श्री चित्रगुप्त सेना द्वारा पूर्व में भी एंटरप्रेन्योरशिप मीट एवं स्टार्टअप फेयर का आयोजन किया जा चुका है । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एसडी माथुर ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के व्यापारी वर्ग को एक दूसरे से जोड़ना और समाज में उनको एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है।