जयपुरः 20 जनवरी, 2023
इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन को जारी रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए सोमवार, 23 जनवरी को एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा। जयपुर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भंवर सिंह भाटी भी उपस्थित रहेंगे।
समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे राज्य में लगभग 13,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि, “राज्य के विकास के लिए राजस्थान सरकार निवेशकों के साथ सस्टेनबल पार्टनरशिप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन हमें अपने हितधारकों के साथ सहयोग करने और अपने वादों को पूरा करने में मदद कर रहा है।‘‘
अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार, श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा, ‘‘हाल ही में राजस्थान में आयोजित इन्वेस्ट समिट के प्रति उद्योग जगत ने उत्साहजनक रूझान प्रदर्शित किया है। यह एमओयू साइनिंग सेरेमनी हमारी प्रतिबद्धताओं को आगे ले जाने की दिशा में अगला कदम साबित होगी। हम राज्य में परियोजनाओं की स्थापना के लिए अनुकूल एवं परेशानी मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए करने के लिए समर्पित है।‘‘
राज्य सरकार द्वारा गत कुछ वर्षों में उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वन स्टॉप शॉप (ओएसएस) एवं सेक्टर स्पेसिफिक नीतियां जैसे एनआरआर पाॅलिसी 2022, हस्तशिल्प नीति 2022, एमएसएमई नीति 2022, राजस्थान स्टार्ट-अप नीति 2022, राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022, राजस्थान टूरिज्म पाॅलिसी 2020, राजस्थान कृषि व्यवसाय नीति 2019 आरम्भ की गई है।