जयपुर, 13 फ़रवरी। माथुर सभा के तत्त्वधान में रविवार को आयोजित वार्षिक क्रिकेट मैच मे वाईस प्रेसिडेंट इलेवन ने प्रेसिडेंट इलेवन को 61 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लेते हुए प्रेसीडेंट इलेवन ने वाईस प्रेजिडेंट इलेवन को 132 रन पे रोक दिया। जिसके जवाब में प्रेसीडेंट इलेवन सिर्फ 72 रन ही बना पाई। प्रेसीडेंट इलेवन की ओर से रोहन ने ज्यादा 20 रन बनाय और वाईस प्रेजिडेंट इलेवन की ओर से अतिन ने 5 विकेट झटके। मैच में बेस्ट बैट्समैन रोहन, और मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर अतिन को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुज मथुर थे। उपाध्यक्ष कर्नल वाई. के. माथुर, महासचिव डॉ आदित्य नाग, वित्तिय सचिव हेमेन्द्र माथुर, सांस्कृतिक सचिव अनिता माथुर एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।