नई दिल्ली, 22 जनवरी, 2023: लोगों को तुरंत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ कार देखो ने एम्बुलेन्स सेवा प्रदाता मेड्युलेन्स को अपने मोबाइल ऐप एवं वेबसाईट के साथ ऑनबोर्ड किया है। शार्क टैंक इंडिया शो के नए शार्क अमित जैन ने जीपीएस-इनेबल्ड प्लेटफॉर्म मेड्युलेन्स (शो पर अपना कारोबार पिच करने वाली फास्ट एम्बुलेन्स सर्विस) को बिना किसी फाइनैंशियल लेनदेन के कारदेखो के साथ जोड़ने का फैसला लिया है। भारत की सबसे बड़ी ऑटो टेक कंपनी-कारदेखो ग्रुप के सह-संस्थापक एवं सीईओ ने सड़क दुर्घटनाओं के मामले में जल्द से जल्द आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है, ताकि देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जा सके। अमित जैन द्वारा मेड्युलेन्स में 5 फीसदी इक्विटी के लिए रु 5 करोड़ के ऑफर के बाद यह पेशकश की गई, जो शार्क टैंक इंडिया के इतिहास में सबसे बड़ा ऑफर है।
कारदेखो ऐप एवं वेबसाईट पर मेड्युलेन्स के निःशुल्क इंटीग्रेशन के साथ, यूज़र्स किसी भी दुर्घटना के मामले में ऐप और वेबसाईट से एम्बुलेन्स के लिए कॉल कर सकेंगे। नेक-काज के लिए काम करने वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ अमित जैन ने यह पहल की है, जिससे देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में 5000 शहरों में मौजूद मेड्युलेन्स भारत का पहला जीपीएस-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो त्वरित एवं भरोसेमंद फर्स्ट-पॉइन्ट चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराता है। 2017 में अपनी शुरूआत के बाद से मेड्युलेन्स, एम्बुलेन्स की पहुंच को खाने या टैक्सी की तरह आसान बनाने की कोशिश में जुटा है। यह एक इंटीग्रेटेड एमरजेन्सी रिस्पॉन्स सेवा प्रदाता है। फर्स्ट-पॉइन्ट मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर एम्बुलेन्स बुकिंग एवं टै्रकिंग सिस्टम को डिज़ाइन किया गया है।
साझेदारी पर बात करते हुए कारदेखो ग्रुप के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री अमित जैन ने कहा, ‘‘भारत उन देशों में से एक है जहां हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं, सड़क दुर्घटनाओं की वजह से बड़ी संख्या में लोग समय से पहले ही अपनी जान गंवा बैठते हैं। इनमें से आधे लोगों की ज़िंदगी को बचाया जा सकता है, अगर दुर्घटना के बाद उन्हें समय रहते मेडिकल सुविधाएं मिल जाएं। मेड्युलेन्स इसी दिशा में काम करते हुए उल्लेखनीय भुमिका निभा रहा है। एक ज़िम्मेदार ग्रुप होने के नाते, कारदेखो ने मेड्युलेन्स को अपने मोबाइल ऐप एवं वेबसाईट के साथ जोड़ा है और लोगों की कीमती ज़िंदगियां बचाने वाली इस सर्विस के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद कर रहा है।’
मेड्युलेन्स के सीईओ प्रणव बजाज ने कहा, ‘‘किसी भी दुर्घटना के मामले में जल्द से जल्द चिकित्सा सेवाऐ पहुंचाने के उद्देश्य से मेड्युलेन्स की शुरूआत की गई। अपने प्रयासों के चलते अब तक हम हज़ारों ज़िंदगियां बचा चुके हैं और शार्क अमित जैन की यह पहल मेड्युलेन्स की पहुंच को और अधिक बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे दुर्घटना के मामले में समय पर एम्बुलेन्स पहुंचाकर कीमती ज़िंदगियों को बचाया जा सकेगा।’
शार्क टैंक इंडिया 2.0 में ऐसे उद्यमी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, जो अपने कारोबार के माध्यम से समाज की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत हैं। अमित जैन ऐसे ही उद्यमियों में से एक हैं जो मुनाफे़ के दायरे से बाहर जाकर समाज कल्याण की दिशा में अग्रणी रहे हैं और ऐसे कारोबार में निवेश कर रहे हैं जो भारत को आगे बढ़ने में मदद करेगा।