केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट विकासोन्मुखी है। आजादी का अमृत महोत्सव बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। इनकम टैक्स में 7 लाख तक की छूट बढ़ाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। इस पर सरकार द्वारा 𝟕.𝟕𝟓% ब्याज दिया जाएगा। रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ और शहरी विकास के लिए सालाना 10 हजार करोड़ दिए जाएंगे। मध्यम वर्ग के साथ ही युवा, किसान-कृषि, शिक्षा तथा गरीबों के लिए अहम ऐलान किए गए। कुल मिलाकर बजट से आम व्यक्ति को फायदा होगा और देश आगे बढ़ेगा। बजट ने विपक्ष के मुंह पर ताला लगा दिया है।