राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने देश के खुदरा विक्रेताओं के प्रमुख संगठन ‘रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया‘ और इंडो-अफ्रीकन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ मुम्बई में किया एमओयू

जयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो को प्रमोट करने के उद्देश्य से राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा मुम्बई में चल रहे रीटेल लीडरशिप समिट के प्रथम दिन बुधवार को देश के खुदरा विक्रेताओं के प्रमुख संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंडो-अफ्रीकन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एमओयू किये। आज यह जानकारी आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन, श्री राजीव अरोड़ा ने दी। इस एमओयू पर रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से डायरेक्टर फाइनेंस एंड एडवोकेसी, श्री गौतम जैन; इंडो-अफ्रीकन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से डायरेक्टर जनरल, सुश्री सुनंदा राजेंद्रन और आरईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी.आर. शर्मा ने हस्ताक्षर किए।

आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन ने आगे बताया कि आरईपीसी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रचार-प्रसार, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से स्विस-इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अतिरिक्त बाॅईंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया; सेटिन फिनसर्व लिमिटेड़, 10 टाईम्स से एमओयू करने के लिए प्रयास किए जा रहें है।

उल्लेखनीय है कि आरईपीसी द्वारा हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया है। इसके साथ ही राज्य एवं देश में प्रमुख रूप से सक्रिय व्यापारिक संगठनों जैसे आरोह (अमेजॉन वेब सर्विसेज) एवं फोर्टी से भी एमओयू किया जा चुका है। ये प्लेटफाॅर्म ना केवल एक्सपो को बल्कि एक्सपो में भाग लेने वाले आर्टिजन्स को व्यापारिक स्तर पर नये आयाम हासिल करने में सहायता प्रदान करेंगें।

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के बारे मेंः
प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट, वुडन एवं आयरन फर्नीचर, स्टील के बर्तन, कृषि खाद्य उत्पाद, स्टोन आर्टिकल्स, इंजीनियरिंग गुड़स् क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का प्रथम संस्करण जोधपुर में 20 से 22 मार्च को बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में आयोजित किया जायेगा। एक्सपो में 20,000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन ऐरिया में 5 डोम लगाये जायेंगे जिनमें कुल 318 स्टाॅल्स होगी।

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के बारे मेंः
राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अधिसूचना के तहत गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है। राजस्थान में उद्यमिता विकास, निर्यात बुनियादी ढांचे के विकास और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र के विकास से लेकर विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Manish Mathur