“तिलक, कंठी और माला फिर से अपनाओ व रोज मंदिर जाओ” – संत दिग्विजय रामजी

बिरला मंदिर में हो रही श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय रामद्वारा चितौड़गढ़ के संत रमता राम महाराज के शिष्य कथा वाचक व्यासपीठ अलंकृत संत दिग्विजय रामजी महाराज ने श्रोताओं को कहा कि रोज तिलक लगाओ, कंठी पहनो, राम नाम जप माला फेरो और रोज मंदिर जाओ, यही हमारी सनातन गौरवमई संस्कृति है, यदि इन्हें भूल गए हो तो पहले खुद अपना फिर बच्चों को संस्कारित करो।

भागवत कथा महोत्सव के श्रीमद् समन्वयक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि कथा के चौथे दिवस का मुख्य प्रसंग कृष्ण जन्म प्रसंग रहा, नंद बाबा और मैया यशोदा के चरित्र में नंद बाबा और देवकी के चरित्र को कथा के आयोजक मुकेश सपना विजयवर्गीय ने जीवंत किया तो कथा स्थल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से गुंजायमान हो गया, नंदोत्सव में सैकड़ों भक्त झूम कर नाचे कर एक दूसरे को बधाइयां ली और बाटी। कथा श्रवण एवं नंदोत्सव मनाने पधारे राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा, समाजसेवी ओमप्रकाश मोदी, रामनारायण गट्टानी, विधानसभा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, कमिश्नर आयकर विभाग रोली अग्रवाल को दुपट्टा पहना कर व्यासपीठ अलंकृत संत दिग्विजय रामजी महाराज द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा अतिथियों का अभिनंदन आयोजक परिवार के मुखिया मदनलाल, राकेश कुमार विजयवर्गीय थली वाले (मुख्य संरक्षक एवम् पूर्व महासभा अध्यक्ष अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा) विनोद आरती विजयवर्गीय एवम् बिड़ला मंदिर के प्रबंधक राकेश डाड ने किया इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश मोदी ने चितौड़ गढ़ रामद्वारा में कबूतरो के दाने हेतु ग्यारह हजार रुपए भेट किए।

आयोजक थली वाला परिवार सहित अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान युवा विंग के महामंत्री केदार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष योगी विजयवर्गीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर मुदित गुप्ता, वैदिक वीरांगना दल की अध्यक्षा अनामिका शर्माएवं सैकड़ों धर्म प्रेमियों ने 501 दीपको से भागवत भगवान की सामूहिक महाआरती की।

About Manish Mathur