मुंबई, 23 फरवरी, 2023- भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधान मंत्री श्री ली सियन लूंग के साथ 21 फरवरी, 2023 को भारत और सिंगापुर के बीच रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली लिंकेज लॉन्च किया। यूपीआई और सिंगापुर की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पे नाऊ इस लिंकेज को शक्ति प्रदान करेंगे। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने इस सीमा-पार सुविधा में भागीदार बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। यह सुविधा एसबीआई के बीएचआईएम-एसबीआई पे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दी जाती है। लिंकेज पंजीकृत मोबाइल नंबरों के माध्यम से यूपीआई आईडी का उपयोग करके भारत से सिंगापुर और सिंगापुर से भारत में धन के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगा।
यूपीआई-पे नाऊ लिंकेज भारत और सिंगापुर के बीच सीमा पार भुगतान के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पहल तेजी से, किफायती और अधिक पारदर्शी सीमा पार भुगतान को संभव बनाने की जी20 की प्राथमिकताओं के साथ निकटता से मेल खाती है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार सिंगापुर और भारत के बीच लगभग 949 मिलियन अमरीकी डालर की रकम आती या जाती है (विश्व बैंक द्विपक्षीय प्रेषण मैट्रिक्स दिसंबर 22 के अनुसार)।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक श्री रवि मेनन ने पहले लाइव सीमा पार लेनदेन को अंजाम दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास ने विदेशी आवक प्रेषण के लिए बीएचआईएम एसबीआई पे का उपयोग किया।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘भारत और सिंगापुर के बीच इन दो भुगतान प्रणालियों के जुड़ाव से दोनों देशों के निवासियों को सीमा पार धन भेजने के लिए तेज़ और अधिक लागत प्रभावी समाधान मिलेगा। इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से प्रवासी कामगारों, पेशेवरों, छात्रों और उनके परिवारों मिलेगा। वे अब सिंगापुर से भारत में तत्काल और कम लागत के साथ धन का हस्तांतरण कर सकेंगे और इसी तरह भारत से सिंगापुर के लिए भी यह सुविधा हासिल कर सकेंगे।’’
सिंगापुर के प्रधान मंत्री श्री ली सियन लूंग ने कहा, ‘‘सिंगापुर और भारत के बीच सीमा पार खुदरा भुगतान और प्रेषण सालाना 1 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक है। जैसा कि हम उत्तरोत्तर अधिक उपयोगकर्ता जोड़ते हैं और मामलों का उपयोग करते हैं, यूपीआई-पे नाऊ लिंकेज की उपयोगिता और बढ़ेगी और इस तरह हमारे व्यापार और लोगों के बीच लिंक को और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।’’
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री दिनेश खारा ने कहा, ‘‘हमें इस अनूठी पहल से जुड़कर खुशी हो रही है। यह सरकार की डिजिटलीकरण संबंधी पहलों को बढ़ावा देने और उपयोगकर्ताओं को आसान, निर्बाध सीमा पार भुगतान सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’