अन्तरर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान, युवा विंग द्वारा होटल प्राइम सफारी, जयपुर में आयोजित फागोत्सव- “होलिया में उड़े रे गुलाल” के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता गोविंदा शिरकत करते हुए प्रेम, प्रोत्साहन एवं शुभकामनाओं के रंग बरसाए। गोविंदा ने पत्नी सहित कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। होली के लोक गीतो को सुनकर एवं लोक नृत्य देखकर गोविंदा ने कहा कि “देश विदेश में भारतीय लोक संस्कृति के संरक्षण एवं उसे फैलाने में वैश्य समाज बहुत बड़ा योगदान दे रहा है, फाग उत्सव में सम्मिलित हो गौरव का अनुभव कर रहा हूं इस अवसर पर हमे आमंत्रित करने के लिए वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं”
महासम्मेलन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जे.डी. माहेश्वरी एवं महामंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि फागोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी, प्रमोद गोयल, महासम्मेलन के प्रदेश प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एन. के. गुप्ता, महामंत्री गोपाल गुप्ता, समाज सेवी जुगल डेरेवाला, हरिमोहन डगायच, पवन गोयल, श्याम अग्रवाल, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल एवं महामंत्री चारू गुप्ता ने किया।
महा सम्मेलन की युवा विंग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि फागोत्सव में अग्रवाल, खंडेलवाल, महेश्वरी, जैन, विजयवर्गीय सहित वैश्य समाज के विभिन्न घटकों के प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारि एवं प्रतिनिधि अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए जिनका राजस्थानी लोक गीत संगीत के बीच महा सम्मेलन के अतिरिक्त महामंत्री कृष्ण अवतार बाजारगान, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ पाटोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघव गोयल ने केसरिया दुपट्टा पहनाकर एवम् रंग-बिरंगे पुष्पों से स्वागत किया।
इस अवसर पर महा सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी समाजसेवी ध्रुवदास अग्रवाल के जन्म दिवस युवा पदाधिकारियों द्वारा विशेष पुष्पहार पहना कर एवम केक काटकर मनाया गया, इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति पर सोहन लाल तांबी, विष्णु विजयवर्गीय, शंभु दयाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, शंकर अग्रवाल, के. एल. जैन, मोहन लाल गुप्ता, सूर्य प्रकाश रस्तोगी, राजेश तांबी वैश्य, मुकेश राठी, शुभांगी विजयवर्गीय सहित समाज के युवाओं व महिलाओं के साथ वरिष्ठ जन भी झूमते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन विख्यात एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।