मुंबई, 15 मार्च 2023: गोदरेज अप्लायंसेज ने मैट ब्लैक, ग्लास ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक, आइस ब्लैक और फॉसिल स्टील जैसे रंगों में 19 एसकेयू वाले डार्क एडिशन रेफ्रिजरेटर्स की अपनी रेंज पेश की। खूबसूरत डिजाइन फीचर्स और बोल्ड डार्क-कलर्ड एक्सटीरियर्स वाली इस रेंज का क्लासिक प्रीमियम फिनिश, आधुनिक किचेन को परिष्कृत आकर्षण प्रदान करता है। इसके इंटेरियर्स को भी ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है ताकि इसके भीतर की जगह को सर्वोत्तम उपयोग लायक बनाया जा सके। यह रेंज उन्नत कूलिंग तकनीकों से सुसज्जित है।
इसका आकर्षक काला रंग कमरे को आधुनिक रूप देता है और इसे खरीदारों के लिए ‘नया कूल’ माना जा रहा है। भारत में कई क्षेत्रों में, गहरे रंगों में घरेलू उपकरणों की मांग बढ़ रही है और ये शॉप फ्लोर पर भी अलग नजर आते हैं। इस चलन को समझते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज ने इयॉन वेलवेट, एनएक्सडब्ल्यू ऑरा, ईऑन वेलोर कन्वर्टिबल, इऑन वाइब कन्वर्टिबल, इऑन वेलोर, इऑन क्रिस्टल, एज जैज जैसे डार्क फेशिया रेफ्रिजरेटर की विस्तृत रेंज तैयार की है। शानदार लुक वाले, ये रेफ्रिजरेटर्स कई उन्नत कूलिंग तकनीकों जैसे 4-इन-1 फुली कन्वर्टिबल मोड, नैनो शील्ड तकनीक (पेटेंट हेतु आवेदित) से सुसज्जित हैं। ये तकनीकें खाद्य पदार्थों की सतह से 95%+ कीटाणुओं का सफाया करती हैं, फलों एवं सब्जियों को 30 दिनों तक खेत की तरह ताजा बनार रखती हैं, कूल बैलेंस टेक्नोलॉजी सटीक कूलिंग प्रदान करती है, टर्बो कूलिंग टेक्नोलॉजी तेजी से बॉटल एवं आइस कूलिंग करती है।
इस पेशकश पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के प्रोडक्ट ग्रुप हेड – रेफ्रिजरेटर्स, अनूप भार्गव ने कहा, “यह रेंज विभिन्न क्षेत्रों और उत्पादों में उपभोक्ता प्रवृत्तियों से प्रेरित है, जिसमें लोग काले रंग को इसके सभी शेड्स में पसंद कर रहे हैं। हमने काले रंग के शेड्स वाले डार्क फेसिया रेफ्रिजरेटर के लिए 44% से अधिक की उच्च वृद्धि देखी है। ऐसे उपभोक्ता जो अपने किचेन को नया रूप देना चाहते हैं या किचेन के इंटेरियर्स को सदाबहार परिष्कृत स्पर्श देना चाहते हैं, उनके लिए अनेक विशेषताओं और उन्नत तकनीकों से सुसज्जित गोदरेज डार्क एडिशन रेफ्रिजरेटर की यह रेंज उपयुक्त विकल्प है।”
सिंगल डोर, डबल डोर, बॉटम माउंट और साइड-बाय-साइड विकल्पों के साथ 192 लीटर से 564 लीटर की क्षमताओं वाले इन रेफ्रिजरेटर्स की कीमत 24,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है। इन रेफ्रिजरेटर्स को स्टोर्स में जाकर या फिर ऑनलाइन किसी भी तरीके से खरीदा जा सकता है।