22 मार्च 2023, नई दिल्लीः भारत के प्रमुख वैल्यू ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म स्नैपडील ने आज घोषणा की है कि इसे ओपन नेटवर्क फाॅर डिजिटल काॅमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं। इसी माह शुरू हुई इस सर्विस से ओएनडीसी के माध्यम से स्नैपडील के वैल्यू मर्चेन्डाइज़ का व्यापक कलेक्शन सभी खरीददारों के लिए आसानी से सुलभ होगा।
शुरूआत में ओएनडीसी के माध्यम से अजमेर (राजस्थान), गुरदासपुर (पंजाब), अलीगढ़ (यूपी), इंदौर (मध्य प्रदेश), काकीनाडा (आन्ध्र प्रदेश), अमरावती (महाराष्ट्र) जैसे शहरों से ऑर्डर मिले हैं, जिसमें मुख्य रूप से होम एवं किचन प्रोडक्ट्स जैसे चादर, तौलिए, बर्तन, स्टोरेज एवं सर्विस सेट एवं किचन टूूल्स के लिए ऑर्डर किए गए हैं।
ओएनडीसी भारत में आॅनलाईन अवसरों को बढ़ाने तथा समावेशी ई-काॅमर्स इकोसिस्टम के निर्माण के लिए प्रयासरत है, ठीक उसी तरह जैसे स्नैपडील ब्राण्ड्स एवं शहरी उपभोक्ताओं के दायरे से बाहर जाकर ई-काॅमर्स के विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है। स्नैपडील पर सूचीबद्ध ज़्यादातर प्रोडक्ट्स की कीमत रु 1000 से कम है, उच्च गुणवत्ता के ये प्रोडक्ट्स उचित कीमतों पर उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं।
ओएनडीसी के साथ साझेदारी के तहत खरीददार ओएनडीसी के माध्यम से होम एवं किचन प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज की खरीददारी कर सकते हैं। स्नैपडील फैशन और ब्यूटी एवं पर्सनल केयर कैटेगरी की सुलभता को भी बढ़ा रही है। फैशन कैटेगरी में बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के लिए परिधान, फुटवियर और एक्सेसरीज़ शामिल होंगे। इन एक्सेसरीज़ में तेज़ी से बिकने वाले प्रोडक्ट्स जैसे वाॅलेट, बेल्ट, सनग्लासेज़ और घड़ियां शामिल हैं। इसी तरह पर्सनल केयर कैटेगरी में स्किन केयर, हेयर केयर, ओरल केयर प्रोडक्ट्स और डियोडरेन्ट्स शामिल हैं। वहीं ब्यूटी कैटेगरी की बात करें तो इसमें मेक-अप प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज जैसे लिप्सटिक, नेल पाॅलिश और आई मेक-अप शामिल हैं।
आने वाले समय में स्नैपडील भारत के लघु एवं मध्यम उद्यमों, विक्रेताओं और उभरते ब्राण्ड्स को सक्षम बनाने और उन्हें उपभोक्ताओं के साथ जोड़कर उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करने के लिए ओएनडीसी के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखेगी।
‘‘लाखों लघु एवं मध्यम उद्यमों के माध्यम से भारत को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के दशकों के अनुभव के साथ स्नैपडील भारतीय बाज़ार की ज़रूरतों को अच्छी तरह समझती है। अब हम ओएनडीसी के साथ जुड़ रहे हैं, ऐसे में हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि भारत के मौजूदा रीटेल प्लेयर्स, खासतौर पर लघु एवं मध्यम उद्यमों को आॅनलाईन अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सक्षम बनाना, भारत के डिजिटल अंतराल को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। हम ओएनडीसी टीम से मिले सहयोग के लिए उनके आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस साझेदारी को जारी रखते हुए हम भारत के मूल्य के प्रति सजग खरीददारों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।’’ हिमांशु चक्रवर्ती, सीईओ- स्नैपडील मार्केटप्लेस ने कहा।
‘‘हमें खुशी है कि देश भर के मर्चेन्ट्स खासतौर पर एमएसएमई पर ध्यान केन्द्रित करते हुए स्नैपडील, ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल हो गई है। यह छोटे-बड़े सभी उद्यमों को एक समान अवसर उपलब्ध कराने के ओएनडीसी के एजेंडा के अनुरूप है।’’ टी. कोशी, सीईओ, ओएनडीसी ने कहा।
ई-काॅमर्स इनेबलमेन्ट प्लेटफाॅर्म युनिकाॅमर्स के अनुसार भारत में आज ई-काॅमर्स बड़े शहरों के दायरे से बाहर जाकर देश भर के दूसरे, तीसरे स्तर के शहरों एवं छोटे शहरों में भी विकसित हो रहा है। 2022 में दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों का मार्केट शेयर 41.5 फीसदी और 21.4 फीसदी था। रैड सीर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दूसरे स्तर के शहरों से मध्यम आय वर्ग वाले खरीददार जो देश की आबादी का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा बनाते हैं, इनकी संख्या 2021 में तकरीबन 78 मिलियन थी, जो 2026 में तीन गुना होकर लगभग 256 मिलियन तक पहुंच जाएगी।
स्नैपडील के 86 फीसदी ऑर्डर महानगरों के बाहर से आते हैं, 72 फीसदी से अधिक आॅर्डर छोटे शहरों एवं नगरों से आते हैं। वैल्यू सेगमेन्ट पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए स्नैपडील पर बेचे जाने वाले 95 फीसदी से अधिक प्रोडक्ट्स की कीमत रु 1000 से कम है। ओएनडीसी के साथ साझेदारी लघु एवं मध्यम विक्रेताओं के साथ जुड़ने और आॅनलाईन मार्केट के विस्तार के स्नैपडील के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो खासतौर पर भारत के महानगरों के दायरे से बाहर रहने वाले खरीददारों पर ध्यान केन्द्रित करती है।