जयपुर 27 अप्रैल। भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती के उपलक्ष में कायस्थ जनरल सभा के तत्वावधान में वैशाख शुक्ल सप्तमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा संयोजक राधामोहन माथुर ने बताया कि शोभायात्रा मोती पार्क बापू नगर से रवाना होकर सावित्री पथ मंगल मार्ग होती हुई चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर पहुँची। शोभायात्रा में भगवान चित्रगुप्त जी की झांकी के अलावा कई प्रकार की झांकिया निकाली गई । शोभायात्रा में कायस्थ समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया एवं शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में जयंती के अवसर पर भजन संध्या व ग्यारह सौ दीपक से महा आरती की गई व भोजन प्रसादी दी गईं। इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। इतनी बड़ी बल संख्या में एकत्रित होकर समाज ने अपनी एकता का परिचय दिया।