कुंदनपुरा गांव में बारहवें दिन भी ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहा, कांग्रेस पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने धरने में शामिल होकर सरकार से मांग की कुंदनपुरा निवासियों को जितनी भूमि उनसे ली जा रही है उतनी ही भूमि निशुल्क दी जाए, वेद प्रकाश सोलंकी ने 12 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की बात नहीं सुनने पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जवाहरलाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी एवं मोहनलाल सुखाड़िया, डा संपूर्णानंद जैसे नेताओं के सहयोग से बसाए गये आदर्श गांव को उजाड़ने पर तुली हुई है जिसको वह हर हाल में सफल नहीं होने देंगे.
वही कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मरते दम तक आंदोलन करने की घोषणा की है और कहा है कि सरकार अगर जल्दी ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा गांव वासियों के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पदाधिकारियों ने की.
कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य, महासचिव रमेश चंद सोनवाल, तथा प्रवक्ता रामावतार मौर्य आदि लोगों ने संयुक्त बयान जारी कर क्षेत्रीय विधायक गंगा देवी से मांग की कि वह उनकी मांग पुरजोर तरीके से सरकार के सामने रखें अन्यथा उनका क्षेत्र में प्रवेश पूर्णता: प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.