जवाहरलाल नेहरू द्वारा बसाए गए गांव कुंदनपुरा का मामला अब राहुल गांधी तक पहुंच गया है, कुंदनपुरा के निवासियों ने इस बाबत राहुल गांधी को पत्र लिखा है जिसमें लगभग 10,000 लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं जो अभी लगातार जारी है.
कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुंदनपुरा को आवाप्त मुक्त करने के आंदोलन के दूसरे दिन महिलाओं ने मोर्चा संम्हाला और राहुल गांधी के नाम पत्र लिख उसमें हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है ,कुंदनपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया ने बताया कि लगभग 70 वर्ष पहले जवाहरलाल नेहरू के निर्देश प्रकार बसाए गए गांव कुंदनपुरा को अतिक्रमण बता देने वाले अधिकारियों को यह स्पष्टीकरण देना होगा कि वे किस आधार पर पंचायत समिति के पटृॊं को दरकिनार कर कांग्रेस सरकार के राज में जवाहरलाल नेहरू द्वारा बताए गए गांव को अतिक्रमण बता रहे हैं,
संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी रामअवतार मौर्य तथा अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कुछ भूमाफिया हाउसिंग बोर्ड के कुछ अधिकारियों से मिले हुए हैं तथा डरा धमकाकर नागरिकों को औने पौने दामों पर उनके भवन भू माफियाओं को बेचने पर मजबूर कर रहे हैं जिसके खिलाफ जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर भी यह प्रदर्शन है और जब तक रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.