मुंबई, 27 अप्रैल, 2023:भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता, वी लेकर आए हैं, एंटरटेनमेन्ट से भरपूर दो रीचार्ज, जो देश भर के प्रीपेड यूज़र्स को एंटरटेनमेंट से भरपूर बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। ये प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं तथा अनलिमिटेड कॉल्स, 100 एसएमएस/ प्रतिदिन, ओटीटी फायदे और रोज़ाना 2 जीबी डेली डेटा के फायदे देते हैं।
वी का रु 368 का रीचार्ज प्रीपेड यूज़र्स को टीवी और मोबाइल पर सननेक्स्ट का सब्सक्रिप्शन देता है, इसके साथ वे तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड, मराठी और बंगला में सर्वश्रेष्ठ रीजनल फिल्मों, टीवी शोज़, म्युज़िक वीडियोज़ की व्यापक रेंज का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके साथ रोज़ाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस रोज़ाना के फायदे तो मिलते ही हैं। इस पैक के टेल्को एवं नॉन-टेल्को फायदों की वैलिडिटी 30 दिन है।
सननेक्स्ट, 4000 से अधिक मुवी टाइटल्स, 10,000 से अधिक वीडियो ऑन डिमांड कंटेंट और 33 लाईव टीवी चैनल्स के साथ रीजनल एंटरटेनमेन्ट के लिए लोकप्रिय ऐप बन गया है। दक्षिण भारतीय कंटेंट पसंद करने वाले लोग सन नेक्स्ट के व्यापक पोर्टफोलियो में से नए ब्लॉकबस्टर्स जैसे रांगी, लाट्ठी चार्ज, बघीरा, महावीरयर, थिरचित्राम्बलम, अब्बारा, अन्नतथे, बीस्ट, डॉक्टर से लेकर लोकप्रिय टीवी शोज़ जैसे एथिनीचल, सुंदरी, प्रेमस रंग यावे, वोंतारी गुलाबी, कालीवीदू, कोलानपोवु, राधिका का आनंद उठा सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर वी के रु 369 रीचार्ज के साथ प्रीपेड यूज़र्स 30 दिनों के लिए सोनी लिव के कंटेंट, मोबाइल के ज़रिए लाईव स्पोर्टिंग एक्शन तथा रोज़ाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस रोज़ाना के फायदे पा सकते हैं।
इस रीचार्ज के साथ वी के यूज़र सोनी लिव के लोकप्रिय ओरिजिनल्स, मुवीज़, शोज़, लाईव स्पोर्ट्स, एक्सक्लुज़िव कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्पोर्ट प्रॉपर्टीज़ की बात करें तो यूईएफए चैम्पियन्स लीग, डब्ल्यूडब्ल्यूई, बुंदेसलिगा, यूएफसी से लेकर ओरिजिनल्स जैसे स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी, महारानी, रॉकेट ब्वॉयज़, गुल्लक; रीजनल कंटेंट गार्गी सैल्युट, कानीक्काने, शांतिक्रांति और जेम्स; इंटरनेशनल शोज़ जैसे द गुड डॉक्टर, एक्यूज़्ड, लकी हैंक, अ डिस्कवरी ऑफ विचेज़ और ऑस्कर विजेता फिल्मों जैसे एवरीथिंग एवरीकेयर ऑल एट वंस, द व्हेल का आनंद उठा सकते हैं। सोनी लिव सभी आयुवर्गांं के दर्शकों के लिए आकर्षक कंटेंट की व्यापक रेंज लेकर आता हैं।
सही मायनों में अनलिमिटेड डेटा का अनुभव प्रदान करने वाले वाले वी के नए रु 368 और रु 369 के पैक बिना किसी अतिरिक्त लागत के कई अन्य फायदे भी देते हैं जैसे 200 जीबी तक वीकेंड डेटा रोलओवर, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट अनलिमिटेड डेटा।
ये रीचार्ज प्लान वी एमटीवी ऐप पर वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करते हैं। यूज़र वी मुवीज़ एवं टीवी ऐप (वी एमटीवी) और वी ऐप के माध्यम से रिच कंटेंट लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं। वी एमटीवी 450 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स, लाकप्रिय लाईव न्यूज़ चैनल्स तथा प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे शेमारो, लायन्सगेट, ज़ी5 अतरंगी, हंगामा प्ले, डिस्कवरी आदि का एक्सेस भी देता है।