नई दिल्ली, 17 जून, 2023: अपने उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज नई ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न का लॉन्च किया।
नई ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर बात करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी- प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘2 दशकों के अस्तित्व में यूनिकॉर्न भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों की पसंदीदा बाईक बनी हुई है। यह लॉन्च ऐसे मॉडल्स लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो पावर, दक्षता और आराम का शानदार संयोजन हों और साथ ही उत्सर्जन के नए नियमों पर भी खरे उतरें। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें हमेशा सपोर्ट किया है।’
नई ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘होण्डा यूनिकॉर्न ने अपने बेजोड़ स्टाइल, डिज़ाइन, पावर और आधुनिक अर्गोनोमिक्स के साथ अपने सेगमेन्ट में हमेशा नए रूझान स्थापित किए हैं। नया ओबीडी2 कम्प्लायन्ट इंजन इसे एक कदम और आगे ले जाते हुए, बेहतर दक्षता, सहज पावर डिलीवरी देता है और साथ ही उत्सर्जन के नए मानकों का भी अनुपालन करता है। रोमांच को और अधिक बढ़ाते हुए नई यूनिकॉर्न आकर्षक पर्ल साइरन ब्लू कलर में आती है। अपने उपभोक्ताओं के लिए इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हमें विश्वास है कि होण्डा की नई यूनिकॉर्न के साथ उनकी यात्रा शानदार होगी।’
स्मूद और प्रभावी इंजन
होण्डा की नई टेक्नोलॉजी 2023 यूनिकॉर्न को बदलाव के नए दौर के लिए तैयार करती है। 2023 यूनिकॉर्न BSVI ओबीडी कम्प्लायन्ट होण्डा के मिड साइज़ अडवान्स्ड 160 सीसी PGM-FI इंजन के साथ आती है जो बेहतर परफोर्मेन्स और शानदार दक्षता देता है।
इसका आधुनिक और प्रभावी इंजन इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अच्छा लो-एंड टोर्क और ईंधन दक्षता देता है। 10ः1 का कम्प्रेशन रेशिओ पंची परफोर्मेन्स देता है। रॉकर आर्म, स्मूद पावर डिलीवरी को सुनिश्चित करता है जिससे फ्रिक्शन के कारण होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलती है। नया इंजन काउंटरवेट बैलेंसर के साथ आता है जो वाइब्रेशन्स को कम करता है तथा कम से अधिक आरपीएम के साथ स्मूद एक्सेलरेशन देता है।
आराम और सुविधा
नई 2023 यूनिकॉर्न एबीएस (एंटी-ब्रेक सिस्टम) के साथ आती है जो सड़क पर ब्रेकिंग का बेहतर परफोर्मेन्स देती है। नई यूनिकॉर्न में फ्रंट और रियर ट्यूबलैस टायर्स हैं, इससे टायर पंक्चर होते ही तुरंत पिचकता नहीं है। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है जिसे आधुनिक सख्त और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइड को आरामदायक बनाकर उत्कृष्ट स्थिरता देता है। उंचा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स (187mm) और लम्बा व्हीलबेस (1335mm) राइड को आरामदायक बनाकर राइडर को आत्मविश्वास देता है। लम्बी सीट (715mm) की वजह से लम्बी दूरी की राईड भी बेहद सुविधाजनक बन जाती है। यह सील चेन के साथ आती है, जिसे बार-बार एडजस्ट नहीं करना पड़ता और कम रखरखाव की ज़रूरत होती है। इंजन स्टॉप स्विच के साथ छोटे स्टॉप पर इंजन को एक ही फ्लिक के साथ बंद किया जा सकता है।
भव्य और प्रीमियम स्टाइल
स्मोक्ड स्क्रीन वाला चौड़ा फ्रंट काउल और बड़ा टैंक इसे माचो बोल्ड कैरेक्टर देता है। साईड कवर पर क्रोम स्ट्रोक, फ्रंट काउल पर क्रोम गार्निश और फ्यूल टैंक पर 3डी होण्डा विंग मार्क, मोटरसाइकिल को प्रीमियम अपील देते हैं। सिग्नेचर टेल लैम्प डिज़ाइन और मीटर कंसोल इसकी पर्सनेलिटी को और भी खास बना देता है।
उपभोक्ताओं के लिए मूल्य और भरोसा
उद्योग जगत में पहली बार एचएमएसआई 2023 यूनिकॉर्न पर स्पेशल 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है।
2023 यूनिकॉर्न 4 कलर्स -पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है। नई 2023 यूनिकॉर्न रु 1,09,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।