बीकानेर, 16 जूनः बीकानेर में करणी नगर स्थित न्यू पुलिस काॅलोनी में हैण्डलूम उत्सव आरम्भ हो गया है। यह विशाल उत्सव राज्य के हाथकर्घा बुनकरों एवं दस्तकारों के विकास हेतु कार्यरत शीर्ष राजकीय उपक्रम – राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार, 20 जून तक चलने वाले हैण्डलूम उत्सव में प्रदर्शित वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उत्सव में मिलने वाली इस भारी छूट का ज्यादा से ज्यादा बीकानेरवासी बढ़ चढ़ कर लाभ उठा रहें हैं। हैण्डलूम उत्सव का समय प्रातः 11 बजे से सायं 6.30 बजे है। गौरतलब है कि इससे पूर्व इस प्रकार हैण्डलूम उत्सव दीपावली अथवा अन्य चुनिंदा अवसरों पर रानी बाजार स्थित जिला उद्योग केन्द्र एवं सूरतगढ़ थर्मल काॅलोनी में ही देखने को मिलते थे। यूनिट प्रभारी श्री पूनम चंद धामा ने यह जानकारी दी।
उत्सव में विभिन्न प्रकार के हैण्डलूम प्रोडक्टस जिनमें आकर्षक प्रिन्टेड बेडशीट, काॅटन ड्रेस मैटेरियल एवं शटिंग कुर्ते का कपड़ा, दोहर सिंगल एवं डबल, लेडिज सूट, कुर्ता, प्लाजा, कुर्ता केप लेडीज की विशाल रेंज उपलब्ध है। इनके अतिरिक्त सूती खेस, राजस्थानी केशमिलोन बरड़ी एवं पट्टू, सूती दरी, केशमिलोन लोई एवं शाॅल के साथ-साथ अन्य हैण्डलूम प्रोडक्ट्स की किफायती रेंज सभी को लुभा रही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा राज्य के उत्कृष्ट और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित बुनकरों एवं दस्तकारों द्वारा तैयार हाथकर्घा उत्पादों की बिक्री कर उन्हें विपणन प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के सरकारी कार्यालय एव सरकारी उपक्रम बिना किसी निविदा के हैण्डलूम निगम के उत्पाद खरीदें। राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर एवं स्वीकृत उत्पादों की खरीद हैंडलूम कारपोरेशन, बुनकर संघ अथवा खादी बोर्ड के अलावा यदि अन्यत्र कहीं से की जाती है तो उपरोक्त निगमों से एनओसी ले कर ही की जाय।