भारत के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए महिला ग्राहकों को माइक्रो लोन प्रदान करने वाली माइक्रोफाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है।
मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड 31 दिसंबर, 2022 तक सकल ऋण पोर्टफोलियो के मामले में भारत में चौथा सबसे बड़ा एनबीएफसी-एमएफआई है (स्रोत- क्रिसिल रिपोर्ट) और सकल ऋण पोर्टफोलियो के मामले में दक्षिण भारत में एनबीएफसी-एमएफआई के बीच तीसरा सबसे बड़ा है। एमएफआई बाजार हिस्सेदारी के मामले में केरल में सबसे बड़ा और 31 दिसंबर, 2022 तक लगभग 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तमिलनाडु में एक प्रमुख खिलाड़ी है (स्रोत- क्रिसिल रिपोर्ट)।
कंपनी कुल मिलाकर रु. 1350 करोड़ रुपए (ऑफर) तक का फंड जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए प्रत्येक 10 रुपए अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से फंड जुटाया जाएगा। इसमें 950 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। साथ ही, कंपनी द्वारा कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपए तक के सेलिंग शेयरहोल्डर्स की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है (ऑफर फॉर सेल)।
इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल में कुल मिलाकर ये शेयर शामिल हैं- थॉमस जॉन मुथूट द्वारा 70 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर, थॉमस मुथूट द्वारा 70 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर, थॉमस जॉर्ज मुथूट द्वारा 70 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर, प्रीति जॉन मुथूट द्वारा 30 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर, रेमी थॉमस द्वारा 30 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर, नीना जॉर्ज द्वारा 30 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर (सामूहिक रूप से, प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स) और ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल डब्ल्यूआईवी लिमिटेड द्वारा 100 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर (इनवेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स के साथ सामूहिक रूप से ‘सेलिंग शेयरहोल्डरर्स’ के रूप में संदर्भित) और सेलिंग शेयरधारकों द्वारा पेश किए गए ऐसे इक्विटी शेयर (‘ऑफर फॉर सेल और साथ में फ्रेश इश्यू)।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।