अमेरिका में आयोजित मिसेज भारत यूएसए एलीट का ताज जितने वाली प्रिया अलवादी गुप्ता का जन्म जयपुर में हुआ था, लेकिन वह दिल्ली और पुणे जैसे कई शहरों में पली-बढ़ीं। प्रिया ने अपनी इंजीनियरिंग पुणे से की। प्रिया हमेशा से न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट थी, अपितु प्रिया को बचपन से ही हमेशा संगीत ,नृत्य ,कला और फैशन व सौंदर्य प्रतियोगिता में रूचि थी । प्रिया प्रतिष्ठित मॉडलहंट ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया 2008 में फाइनलिस्ट भी रहीं और उन्होंने सबसे खूबसूरत चेहरे का खिताब भी जीता था । प्रिया अमेरिका में आयोजित होने वाली ब्यूटी पेजेंट मिस भारत फ्लोरिडा 2023 की स्टेट डायरेक्टर भी हैं। प्रिया अमेरिका में कई भारतीय सामुदायिक कार्यक्रमों में भी शामिल होती हैं और पूरे अमेरिका में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नागरिक राजदूत के रूप में काम करती हैं । वह कहती है की ” मेरा मानना है कि जीवन विकास के बारे में है और मैं अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसरों को विकसित करना चाहती हूं। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा सकारात्मक दृष्टिकोण हैं । मै हमेशा आगे बढ़ने और नई चीजें सीखने के लिए तत्पर और उत्साहित रहती हूँ, और कभी किसी सम्भावना को मना न करने वाले रवैये से भरा जीवन जीना जारी रखना चाहती हूँ। मै वो सभी अलग-अलग चीजें करना चाहती हूँ जिससे न केवल मेरा बल्कि मेरी जैसी सैकड़ो महिलाओ के प्रगति के द्वार खुले और वह सही मायने में उत्साहवर्धक तरीके से अपने सपने पूरे करे अपनी और ज़िन्दगी को बेहतर बना सके।”