टीवीएस मोटर कंपनी ने 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में महिला मोटरसाइकल रैली के आयोजन के लिए भारतीय सेना के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, 19 जुलाई, 2023ः 24वें कारगिल विजय दिवस के उपक्ष्य में भारतीय सेना ने आज प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी में अपनी महिला मोटरसाइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी महिलाओं की इस मोटरसाइकल रैली को मेजर जनरल मनोज पाण्डे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी चीफ़ आॅफ आर्मी स्टाफ और श्रीमति अर्चना पाण्डे, चेयरपर्सन, आर्मी वाइव्स वैलफेयर एसोसिएशन तथा श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा नई दिल्ली स्थित नेशनल वार मैमोरियल से रवाना किया गया।

यह अभियान उत्तरी कमांड मुख्यालय के तत्वावधान में महिलाओं, भारतीय सेना की अदम्य भावना का जश्न मनाता है, इसी उद्देश्य के साथ नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकल रैली को दिल्ली के नेशनल वार मैमोरियल से द्रास (लद्दाख) स्थित कारगिल वार मैमोरियल के लिए रवाना किया गया। ये 25 राइडर महिलाएं अपनी टीवीएस रोनिन मोटरसाइकल पर सवार होकर इस यात्रा को पूरा करेंगी, जो टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से उद्योग जगत की पहली ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल है, इसे उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने तरीके से ज़िंदगी जीने (रुन्देबतपचजमक ूंल व िसपमि) का साहस रखते हैं। आधुुनिक एवं नए दौर के राइडरों से प्रेरित लाईफस्टाइल स्टेटमेन्ट यह 225 सीसी मोटरसाइकल अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ इंजीनियर एवं डिज़ाइन की गई है, ऐसे में यह इस राईड के लिए बेहतरीन विकल्प है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री केएन राधाकृष्णन, डायरेक्टर एवं सीईओ, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि भारतीय सेना के सहयोग से हम अपनी यात्रा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल  करने जा रहे हैं, जो क्षमता, जोश एवं समर्पण का प्रतीक है। टीवीएस मोटर कंपनी में हम ऐसी देशभक्ति एवं सशक्तीकरण से परिपूर्ण पहलों को समर्थन प्रदान करते हैं। भारतीय सेना के साथ यह साझेदारी खासतौर पर महिला राइडरों में साहस एवं दृढ़ इरादे की भावना को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। भारतीय सेना के साथ साझेदारी में हम महिलाओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसके माध्यम से वे समाज की रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर कर नई जीत हासिल कर सकें और अन्य राइडरों को भी इस तरह की प्रेरक एवं उल्लेखनीय यात्रा के लिए प्रेरित कर सकें। यह साझेदारी न सिर्फ हमारे सैनिकों की बहादुरी एवं पेशेवर अंदाज़ का जश्न मनाती है बल्कि राइडिंग की बदलावकारी क्षमता में हमारे भरोसे को भी और मजबूत बनाती है। एक साथ मिलकर हम समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने तथा समावेशी एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण की दिशा में प्रयासरत हैं।’’

इस अवसर पर श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘नारी शक्ति राईड, एक सशक्तीकरण पहल, के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, जो महिला राइडरों की जोश की भावना का जश्न मनाती है। टीवीएस मोटर कंपनी में हम हमेशा से विविधता एवं समावेशन में अग्रणी रहे हैं और यह साझेदारी लिंग समानता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। टीवीएस रोनिन को उन राइडरों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने तरीके से ज़िंदगी जीने का विकल्प चुनते हैं, और जो आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकल पर सवार होकर रोमांचक एवं आनंददायी राईड का अनुभव पाना चाहते हैं। नारी शक्ति राईड न सिर्फ इन अविश्वसनीय महिला राइडरों के साहस एवं दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है, बल्कि साथ ही भारतीय सेना को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली बहादुर महिलाओं को सम्मान भी देती है। हमें खुशी है कि टीवीएस रोनिन पर कारगिल तक उनकी इस यात्रा के साथ हमें जुड़ने का अवसर मिला है। हमें विश्वास है कि यह पहल अधिक से अधिक महिलाओं को विभिन्न बाधाओं, समाज की रूढ़ीवादी अवधारणाओं को चुनौती देकर अपनी सफलता का मार्ग बनाने के लिए प्रेरित करेगी।’’

हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होते हुए लगभग 1000 किलोमीटर की कुल दूरी तय करने के बाद यह रैली 25/26 जुलाई 2023 को द्रास स्थित कारगिल वार मैमोरियल तक पहुंचेगी। राइडरों की टीम कारगिल युद्ध की निर्णायक जीत का जश्न मनाएगी और उन सैनिकों को श्रृद्धांजली अर्पित करेगी जिन्होंने देश की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

About Manish Mathur