नेशनल, 31 अगस्त, 2023: रक्षाबंधन का त्योहार आते ही भाई अपनी बहनों के लिए ऐसे उपहार की तलाश में जुट जाते हैं, जो उनकी बहनों की देखभाल कर सके, हमेशा के लिए उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके। इस साल भी हमेशा की तरह उपहारों के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, इन सभी विकल्पों से आप अपनी बहन को स्वास्थ्य सुरक्षा और मन की शांति का अनूठा तोहफ़ा दे सकते हैं। इस खास मौके पर उसे दीजिए केयर हेल्थ इंश्योरेन्स के केयर सुप्रीम प्लान के साथ अच्छे स्वास्थ्य का तोहफ़ा जो जीवन भर उसका साथ निभाएगा।
आज के दौर में सेहत की देखभाल करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, ऐसे में अपनी बहन को केयर सुप्रीम हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान का तोहफ़ा देकर आप उसके प्रति अपने प्यार, देखभाल को दर्शा सकते हैं। अजय शाह, हैड- डिस्ट्रीब्यूशन, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने कहा, ‘‘केयर सुप्रीम कॉम्प्रीहेन्सिव हेल्थ कवरेज के फायदे देता है और मेडिकल एमरजेन्सी के मामले में आर्थिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है। राखी के इस अवसर पर अपने प्रियजनों को केयर सुप्रीम का उपहार देकर आप सही मायनों में भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्यार को दर्शा सकते हैं।’
केयर सुप्रीम व्यापक कवरेज देता है, साथ ही इसे ओरिजिनल सम इंश्योर्ड से 7 गुना एक्सटेंड किया जा सकता है, फिर चाहे आप एक पॉलिसी वर्ष में कितनी बार भी क्लेम लें, इसमें कन्वेंशनल या अडवान्स्ड मेडिकल उपचार जैसे रोबोटिक सर्जरी पर कोई सब-लिमिट नहीं है और साथ ही यह वैलनैस के भी ढेरों फायदे लेकर आता है, जिनके साथ पॉलिसीहोल्डर अपनी फिटनैस को बनाए रख सकता है। इन सबके अलावा इसमें कई अन्य फायदे भी शामिल हैं जैसे हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए कॉम्प्रीहेन्सिव कवरेज, प्री एवं पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन, ओपीडी केयर, टैली कन्सलटेन्शन, एम्बुलेन्स कवर आदि। साथ ही यह प्लान हमारे 21000 से अधिक हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के व्यापक नेटवर्क में कैशलैस उपचार की सुविधा भी देता है, इस तरह यह प्लान मेडिकल एमरजेन्सी के मामले में हमारे पॉलिसीहोल्डर को अप्रत्याशित आर्थिक बोझ से बचाता है।