मेदांता और डीएलएफ दिल्ली में 400 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल विकसित करेंगे

गुरुग्राम, 15 अगस्त, 2023- भारत के अग्रणी निजी मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ केयर प्रोवाइडर ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (एनएसई- मेदांताबीएसई- 543654) और भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ग्रुप (डीएलएफ) ने एक कंपनी बनाने के लिए एक समझौता किया है। यह समझौता दिल्ली के मध्य भाग ग्रेटर कैलाश-वन में 400 बिस्तरों वाला मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने के लिहाज से किया गया है। यह अस्पताल उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा। नई कंपनी में मेदांता और डीएलएफ दोनों की 50-50 इक्विटी हिस्सेदारी होगी। डीएलएफ एक रणनीतिक निवेशक होगा और मेदांता अस्पताल का संचालन करेगा और परिचालन संबंधी नियंत्रण रखेगा।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियक साइंसेजन्यूरो साइंसेजआर्थोपेडिक्सकिडनीलीवरफेफड़े और हृदय प्रत्यारोपणगैस्ट्रोएंटरोलॉजी और चेस्ट सर्जरी सहित 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटी में अत्याधुनिक चिकित्सा और सर्जिकल सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा में एक व्यापक कैंसर देखभाल इकाई भी होगीजहां एक छत के नीचे शुरू से अंत तक ऑन्कोलॉजी उपचार मिलेगा।

यह नई सुविधा दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेदांता की उपस्थिति को मजबूत करेगी। मेदांता अपने मौजूदा 1,391 बिस्तरों वाले प्रमुख अस्पतालगुरुग्राम और आगामी नोएडा सुविधा (550 बिस्तरों) को दक्षिण दिल्ली के नए अस्पताल से जोड़करअपनी गुरुग्रामनोएडा और दिल्ली सुविधाओं को निर्बाध तरीके से संचालित करेगा।

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुएग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, ‘‘हमारा नया अस्पताल मेदांता की प्रसिद्ध क्लीनिकल विशेषज्ञता और रोगी देखभाल की सुविधा को दिल्ली के लोगों के और करीब लाएगा। यह अत्याधुनिक अस्पताल एक ही छत के नीचे सभी विशिष्टताओं में सर्जिकल उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। अस्पताल में रोगियों को लेकर उन्हीं गुणवत्ता सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा जिनके लिए मेदांता जाना जाता है। यह सभी प्रकार के कैंसर उपचारों के लिए वन-स्टॉप समाधान भी बन जाएगा और इससे न केवल दिल्ली मेंबल्कि उत्तर प्रदेशहरियाणाराजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों में भी बड़ी संख्या में रोगियों को लाभ होगा।

डीएलएफ लिमिटेड के चेयरमैन श्री राजीव सिंह ने कहा, ‘‘हम दक्षिण दिल्ली में एक ऐसे लोकेशन पर विश्व स्तरीय अस्पताल स्थापित करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो हमारी कंपनी की उत्पत्ति के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। नया अस्पताल दिल्ली में चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और एनसीआर निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए डीएलएफ की गहरी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।’’

About Manish Mathur