फिक्की एफएलओ जयपुर ने एसके फाउंडेशन के साथ मिलकर लालचंद पुरा निवारू, जयपुर में ई-रिक्शा चलाने और रखरखाव में महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की है। आज कौशल केंद्र निवारू में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुश्री नेहा ढड्डा चेयरपर्सन एफएलओ जयपुर चैप्टर, सुश्री शालिनी सेतिया मैनेजिंग ट्रस्टी एसके फाउंडेशन और सुश्री स्वाति छाबड़ा कार्यकारी समिति सदस्य एफएलओ जयपुर चैप्टर उपस्थित थे। सभी प्रशिक्षुओं को ऑटोमोटिव सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाण पत्र मिला। 4 महिलाओं ने ई-रिक्शा खरीदा और कमाई शुरू कर दी। सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत खुश हैं, उन्होंने अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किये।