नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2023: itel ने अपनी नई स्मार्टवॉच itel icon को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच में 1.38 इंच का गोल डायल मिलता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ढेर सारे फिटनेस फीचर का सपोर्ट मिलता है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट शामिल है।
वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज्ड वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में वॉच 12 दिन तक चलेगी। भारत में नई itel icon smartwatch की कीमत 1599 रुपये है। वॉच में क्या है खास, चलिए बताते हैं…
गोल डायल और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
नई वॉच में 1.38 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जो 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240*240 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। वॉच ब्लूटूथ 5.3 वर्जन पर काम करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप कलाई से ही कॉल लगा सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।
वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर समेत लगभग 100 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिससे कलाई से ही फिटनेस पर पैनी नजर रखने की सुविधा मिलती है।
वॉच में 12 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम
इसके अलावा, वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट भी मिलता है, यानी आप अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से पसंदीदा वॉच फेस चुन सकते हैं। वॉच के अन्य खास फीचर्स में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, एमआई वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट नोटिफिकेशन और बहुत कुछ शामिल है।
वॉच में 250mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में वॉच 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है यानी आप इसे किसी भी मौसम में पहन सकते हैं यहां तक की स्विमिंग के दौरान भी इसे पहना जा सकता है।