नेशनल स्टैंडर्ड्स वाले एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में 108 टीमांे व 1186 खिलाड़ियों के साथ इुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप्स नार्दन रीजन द्वारा इतिहास रच दिया गया। रीजन के चेयरमैन श्री महेन्द्र सिंघवी व सचिव श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जैन एकर्स की मुख्य प्रायोजिकता में व युकाक्स, कोटक महिन्द्रा, राज आँगन रिसोर्ट, आशीश-पलेडियम ग्रुप, रेजोनेन्स, एस.आर.क.े हॉस्पीटल की सह-प्रायोजिकता में आयोजित इस क्रिकेट महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के उद्घाटक श्री बिरेन शाह फेडरेशन अध्यक्ष-इलेक्ट, मुख्य अतिथि श्री अशोक परनामी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा व रीजन संस्थापक चैयरमेन श्री राकेश जैन ने अध्यक्षता करते हुये उपस्थित सभी अतिथियों जिसमें दीप प्रज्ज्वलन कर्त्ता श्री विनय-स्नेहलता सोगानी, सभी स्पोंसर्स ग्रुप के प्रतिनिधियों के साथ देश भर से पधारे फेडरेशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया।
टूर्नामेंट के होस्ट गु्रप जेएसजी यूनिवर्स के अध्यक्ष श्री दीक्षान्त हाडा़ व सचिव श्री अंकुर जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण ट्राफी का अनावरण कार्यक्रम रहा जिसके संचालन व चकाचौंध को उपस्थित लगभग 3000 अतिथियों व दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहा। क्रिकेट के मुख्य समन्वयक श्री महेन्द्र गिरधरवाल ने बताया कि 09 से 22 अक्टूबर के बीच खेले जा रहे कुल 236 मैचों में ओरवआर्म, अंडरआर्म क्रिकेट मैचों में लगभग 1186 पुरूष, BB