टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस

बैंगलुरू, 13 नवम्बर, 2023; दुनिया में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने नए थ्री व्हीलर टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस के लॉन्च की घोषणा की। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस सीएनजी और पेट्रोल वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा।

‘हर रास्ते का हमसफ़र’ की अवधारणा से युक्त टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस   ड्यूल-रेटेड फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स के साथ स्मूद एवं आरामदायक राईड का अनुभव प्रदान करता है। इसके स्पेशियस केबिन में तीन यात्री आराम से आ जाते हैं। इसका ऑल-गियर स्टार्ट सिस्टम राईड को आरामदायक बनाता है। ट्यूबलैस टायर्स ड्राइवर और यात्री दोनों को अतिरिक्त सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करते हैं। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस का नया फ्रंट लुक इसे आकर्षक बनाता है। साथ ही आधुनिक एलईडी हैडलैम्प कम रोशनी में भी बेहतर विज़िबिलिटी देते हैं। इसके अलावा शानदार नया एलईडी टेल लैम्प भी विज़िबिलिटी और सुरक्षा बढ़ाता हैं। यह नए डिज़ाइन के पैसेन्जर केबिन के साथ स्टाइल और आराम का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।

इस लॉन्च के अवसर पर रजत गुप्ता, बिज़नेस हैड- कमर्शियल मोबिलिटी, टीवीएस मोटर ने कहा, ‘‘टीवीएस मोटर इनोवेशन एवं उपभोक्ता-उन्मुख पेशकश में अग्रणी रहा है। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस का लॉन्च करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, जो उपभेक्ताओं को संतोषजनक प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि यह नया थ्रीव्हीलर स्टाइल, परफोर्मेन्स और सुरक्षा में नए बेंचमार्क स्थापित कर हर राईड को शानदार बनाएगा।’

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस 225 सीसी 4स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर एसआई इंजन से पावर्ड है, जो पेट्रोल वेरिएन्ट में 7.9 kW @ 4,750 rpm का अधिकतम पावर आउटपुट और सीएनजी वेरिएन्ट में 6.7 kW @ 5,000 rpm का अधिकतम पावर आउटपुट देता है।
टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस रु 257,190 (सीएनजी वेरिएन्ट) और रु 235,552 (पेट्रोल वेरिएन्ट) एक्स-शोरूम, बैंगलुरू की कीमत पर उपलब्ध है।

About Manish Mathur