जयपुर 14 दिसंबर 2023 . एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के अंतर्गत संचालित एलन-एस के स्टूडेंट्स ने क्लेट-2024 के परिणामों में श्रेष्ठता साबित की है।
एलन-एस क्लेट के मेंटोर भवतोष अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की आकांक्षा नारायण ने आल इंडिया रैंक 121 प्राप्त की है। इसके साथ ही ईशान ने 127, सिद्धांत ने 202, नायाब ने 290, तिशा ने 329, राघव ने 385, डीनो ने 425, ऋग्वेद ने 464, शौर्य ने 562 तथा यशस्वी ने 578 आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। विस्तृत परिणामों में 30 से अधिक विद्यार्थियों के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में चयन की संभावना है।
एलन-एस की शुरुआत के पहले ही वर्ष के परिणामों में सफलता से स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के साथ एलन फैकल्टीज में भी उत्साह है। इन परिणामों की खुशी स्टूडेंट्स ने केक काटकर और मुंह मीठा करवाकर मनाई।