अयोध्या, 16 जनवरी, 2023ः भारत के प्रमुख राईड ऐप ऊबर ने आज अयोध्या में अपनी लोकप्रिय श्रेणी ऊबर ऑटो के तहत ईवी ऑटो रिक्शाॅ की शुरूआत की। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहे। ईवी ऑटोज़ की शुरूआत के साथ ऊबर ने मंदिरों की इस नगरी में परिवहन के स्थायी, किफ़ायती एवं सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है, आने वाले समय में शहर में फुटफाॅल बढ़ने की उम्मीद है।
ईवी ऑटो के लाॅन्च के बाद ऊबर जल्द ही अपने सबसे किफ़ायती कार प्रोडक्ट- ऊबरगो; तथा तेज़ी से विकसित होते मोबिलिटी प्रोडक्ट ऊबर इंटरसिटी का संचालन भी शुरू करेगी। ऊबर की ये सेवाएं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय शहर अयोध्या में परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह व्यापक दृष्टिकोण इस पावन नगरी को विभिन्न गंतव्यों के साथ जोड़ेगा तथा उत्तर प्रदेश में पर्यटन, यात्रा एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान देगा।
देश भर में अपनी विकास योजनाओं के तहत कंपनी ने अयोध्या में विस्तार किया है, गौरतलब है कि कंपनी ‘इंडिया से भारत’ दृष्टिकोण के साथ अधिक से अधिक क्षेत्रीय बाज़ारों में अपने प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। ऊबर देश भर में राइडरों को मल्टी-माॅडल ऊबर का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस लाॅन्च पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘अयोध्या में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। अपने इस कदम के साथ हम न सिर्फ शहर में पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को परिवहन के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएंगे बल्कि क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न करेंगे। हम शहर के पर्यटन में योगदान देने, उपभोक्ताओं को यात्रा का सहज अनुभव प्रदान करने तथा स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।’’
दस साल पहले, बैंगलुरू की सड़कों पर पहले भारतीय राइडर ने ऊबर की पहली राईड ली, यह एक नई यात्रा की शुरूआत थी। देखते ही देखते यह ऐप राइडरों और ड्राइवरों के लिए देश का सबसे पसंदीदा प्लेटफाॅर्म बन गया। तब से ऊबर ने भारत में परिवहन को पूरी तरह से बदल डाला है। ऐप के माध्यम से कार, मोटो और बस की सुरक्षित, भरोसेमंद एवं किफ़ायती राईड अब देश के 125 शहरों में उपलब्ध है।
पिछले सालों के दौरान ऊबर राइडरों और ड्राइवरों को सुरक्षित राईड का अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक टेक्नोलाॅजी से युक्त कईइनोवेशन्स लेकर आई है और रोज़ाना इस तरह के प्रयासों को जारी रखे हुए है जैसे इन-ऐप एसओएस फीचर तथा लोकेशन शेयरिंग।
ऊबर के साथ राईड करना बेहद आसानः
ऽ ऐप डाउनलोड करें- ऐप स्टोर या गूगल प्ले से अपने स्मार्टफोन पर निःशुल्क ऊबर ऐप डाउनलोड करें, ऐप खोल कर अकाउन्ट बनाएं।
ऽ राईड के लिए रिक्वेस्ट करें- अपना डेस्टिनेशनल एंटर करें और राईड का विकल्प चुनें। आपकों हमेशा कीमत दिखाई जाएगी।
ऽ राईड का आनंद उठाएं- आपको ड्राइवर की तस्वीर और वाहन का विवरण भी दिखाई देगा, आप मैप पर अराइवल देख सकते हैं।