भारत, 31 मई, 2024- जापान की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स फर्म सीनो होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ साझेदारी के माध्यम से भारतीय बाजार में कदम रखा है। इस साझेदारी का उद्देश्य जापानी ऑटोमोटिव ग्राहकों के साथ सीनो के वैश्विक संबंधों का लाभ उठाने और भारत में उनकी लॉजिस्टिक्स संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है।
समझौते की शर्तों के तहत, दोनों कंपनियां महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और सीनो होल्डिंग्स के स्वामित्व वाला एक संयुक्त उद्यम बनाएंगी। यह संयुक्त उद्यम जापानी ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटो ग्राहकों को इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन में ऑटो आउटबाउंड, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट और एक व्यापक टैक्नोलॉजी सूट भी कवर होगा। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की विशाल क्षमताओं और मजबूत नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, सीनो होल्डिंग्स अब अनुकूलित लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान कर सकती है और टैक्नोलॉजी, प्रोसेस इनोवेशन, ऑपरेशनल एक्सीलैंस और सस्टेनेबिलिटी पर मजबूत ध्यान देने के साथ पूरे भारत में ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकती है।
हाल के दौर में भारतीय ऑटो उद्योग ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार बनकर उभरा है। इलेक्ट्रिक वाहनों और “मेक इन इंडिया” जैसे कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, उद्योग को जापान स्थित ओईएम और ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं से निरंतर वृद्धि देखने का अनुमान है।
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, सीनो होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड के सीईओ योशिताका तागुची ने कहा, ‘‘सीनो होल्डिंग्स से ग्राहकों को महत्वपूर्ण मूल्य हासिल होने की उम्मीद रहती है, और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की बेमिसाल क्षमताओं के साथ इस साझेदारी के जरिये हम भारत में जापानी ग्राहकों की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस साझेदारी के जरिये हम ग्राहकों को फोकस करते हुए एक व्यापक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करेंगे, जिसे डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन का सहारा मिलेगा। इस तरह हम एंड-टू-एंड सप्लाई चैन को कुशलतापूर्वक मैनेज कर सकेंगे।’’
संयुक्त उद्यम पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘देश की अनूठी भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर तेजी को देखते हुए जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अभूतपूर्व अवसर मिलते हैं। बिजनेस एक्सीलैंस की अपनी शानदार विरासत के साथ सीनो होल्डिंग्स का कारोबारी मॉडल हमारी उस प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसमें हम ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इस साझेदारी को अगले पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपए के एक स्थायी बिजनेस मॉडल के निर्माण में योगदान देने की कल्पना करते हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करेगा और स्थानीय विनिर्माण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।’’