राजस्थान स्टेट लेवल अंडर 19 चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जयपुर में हुआ। इसी प्रतियोगिता के मैच हनुमानगढ़U19 vs डूंगरगढ़ U19 का मुकाबला C3 क्रिकेट ग्राउंड मानसरोवर में खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डूंगरगढ़ ने 75 रन बनाए जिसके जवाब में हनुमानगढ़ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में लक्ष्य को बिना विकेट खोए प्राप्त कर लिया ।
हनुमानगढ़ के खिलाड़ी विश्वास ने मात्र 17 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया । उनको मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।