पंजाब नेशनल बैंक,एसबीआई लाइफ इन्शुरन्स और लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से साइक्लोथॉन का आयोजन सफलतापूर्वक हुवा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। प्रकृति की रक्षा करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक दायित्व है। पौधरोपण करने के साथ-साथ हमें लगातार उनकी देखभाल भी करनी होगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह रैली सिर्फ आज का कार्यक्रम नहीं है। हमें सदैव इस बात का ध्यान रखना होगा कि पर्यावरण को कैसे सुधारा जाए। प्रदूषण को कैसे कम किया जाए। आज हर व्यक्ति गाड़ी में चलना चाहता है। लेकिन यह नहीं देखते कि इससे कितना प्रदूषण हो रहा है। यह जिम्मेदारी भी हमारी ही हैं
सोमकान्त शर्मा प्रदेश सचिव हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन ने बताया की पर्यावरण की रक्षा के लिए जन आंदोलन का आह्वान किया गया है। जयपुर में 26 से 30 सितंबर तक चौथे हिंदू सेवा मेले का आयोजन होगा। इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और कार्बन मुक्त वातावरण के प्रति समाज को शिक्षित करना है। कार्बन फुटप्रिंट के बढ़ते प्रभाव के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं और तापमान निरंतर बढ़ रहा है। शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव, आमजन की दैनिक कार्यशैली में व्यवस्तता के कारण स्वास्थ्य के निरंतर गिरावटता, वाहनों के धुंए से होने वाले वायु प्रदुषण, वायमंडल में लगातार बढ़ती विनाशकारी कार्बन डाइऑक्साइड इन सभी से मुक्ति का एक ही उपाय है पर्यावरण संरक्षण। प्रदुषण मुक्त शहर बनाने व साइकिल चलाने हेतु आमजन को जागरूक करने एवं जिम्मेदारी का अहसास दिलाने हेतु ” साइक्लोथॉन ” का आयोजन अमर जवान ज्योति से अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग तक किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इसमें भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल का उपयोग करे और अपने कार्यालय, व्याधारिक केंद्र, स्कूल, कॉलेज या अन्य कार्यस्थलों पर एक दिन के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग न करें।
इस अवसर पर 10000 से अधिक छात्र-छात्राओ शहरवासीयो ने ‘पर्यावरण संरक्षण का संदेश साइकिल चलाकर दिया। शहर को प्रदुषण मुक्त बनाए रखना हर शहरवासी की व्यक्तिगत ही नहीं संवैधानिक जिम्मेदारी भी हैं। संविधान के अनुच्छेद 51 क में नागरिकों के कर्त्तव्यों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का उल्लेख है। इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य शहरवासियों को सप्ताह में कम से कम एक से दो बार साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
शहर की बसावट में घनत्व अधिक है और अधिकतर गंतव्य नजदीक होते हैं इसलिए जयपुर में साइकिल चलन अन्य बड़े शहरों की तुलना में अधिक आसान है आवश्यकता है तो लोगों को जागरूक करने की इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल जयपुर सांसद मंजू शर्मा खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई विधायक बालमुकुंद आचार्य उपमहापोर पुनीत कर्णावत वाइस चेयरपर्सन एमएल स्वर्णकार मेला उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बाफना कोषाध्यक्ष दिनेश पितलिया रैली संयोजक राकेश दाधीच रैली सहसंयोजक शिवम अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रह। अन्त में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण की रक्षा की शपथ भी दिलाई