आकाश दीप राजपूत ( AMFI Registered Mutual Fund Distributor ).

ना तोड़े निवेश से रिश्ता

सन 1985 में आई फिल्म “गिरफ्तार” का एक गाना है “आना जाना लगा रहेगा दुख जाएगा सुख आएगा” ठीक इसी गाने की तरह शेयर बाजार में भी तेजी मंदी का दौर आता जाता रहेगा सन 1979 से 100 रूपए से शुरू हुआ सेंसेक्स आज अपने अधिकतम उच्च स्तर 82129 तक पहुंच गया है पर क्या आज भी हम निवेशकों के व्यवहार में सुधार हुआ क्या आज भी हम अपने निवेश में की गई गलतियों से सबक लेकर उनमें सुधार कर पाए उत्तर है नहीं हम आज भी वही गलतियां करते हैं जो हम दशकों से करते आ रहे हैं

  • जैसे कि निवेश करते समय लक्ष्य ना निर्धारित करना
  • बाजार का पीछा करना जो कि यह असंभव कार्य है
  • निवेश की शुरुआत देर से करना
  • मार्केट के शॉर्ट टर्म प्रदर्शन पर फोकस करना

और भी बहुत से अन्य कारण है जिसके कारण हम सभी निवेशक शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न नहीं प्राप्त कर पाते हैं

मार्केट में उतार-चढ़ाव हमेशा से रहे हैं और आने वाले भविष्य में भी यह उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे हमें बस अपने लक्ष्य को निर्धारित करके बाजार में निवेश करते रहना है और अगर हम ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से अपने निवेश के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे

इन सभी गलतियों से बचने के लिए निवेशकों को क्या करना चाहिए

निवेशको को अनुशासित रहना चाहिए अपने निवेश के लक्ष्य  के प्रति लक्ष्य बनाकर निवेश करना चाहिए अगर हम ऐसा करने में सफल हो पाते हैं तो जीत आपकी ही होगी किसी भी फिल्म के हीरो की तरह आपकी आपकी निवेश की यात्रा में बहुत से उतार चढ़ाव आएंगे पर यकीन मानिए अंत में विजय आपकी ही होगी इसलिए अपने निवेश की यात्रा का मजा लीजिए  जैसा कि मैं पहले कहा तेजी और मंदी का आना-जाना तो हमेशा लगा ही रहेगा

 निवेश  करते हुए वित्तीय सलाहकार की मदद लीजिए जो आपकी निवेश की यात्रा में आपका हमसफर बनाकर चलेगा मार्केट में मंदी और तेजी में आपके व्यवहार को संभालेगा आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय-समय पर श्री कृष्ण की तरह ही आपको प्रोत्साहित करेगा आपका मार्गदर्शन करेगा याद रखें लक्ष्य प्राप्ति में वित्तीय सलाहकार आपको आपकी निवेश की मंजिल का पथ पद्र्शित करेगा क्योंकि अर्जुन को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक मार्गदर्शक की जरूरत पड़ी थी  उसी प्रकार आपको भी एक अच्छे वित्तीय सलाहकार की जरूरत हमेशा पड़ेगी

तभी तो हर निवेशकों के लिए एक सारथी जरूरी है”

निवेश का स्वभाव समझो जल्दी अपने लक्ष्य को पहचान कर निवेश शुरू करें किसी भी निवेश के लिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है मार्केट में ऐसे ही ऐसे भी म्युचुअल फंड उपलब्ध है जिनमें आप एक दिन के लिए भी निवेश कर सकते हैं बस आपके अपने निवेश के स्वभाव और लक्ष्य का पता होना चाहिए निवेश को निवेश के विकल्पों में ना पढ़कर निवेश के लक्ष्य के प्रेम में पढ़ना चाहिए आखिर यह आपकी गाड़ी मेहनत की कमाई की बात है

अंत में निवेश एक लंबी यात्रा है। अगर आप सही तरीके से निवेश करते हैं और धैर्य रखते हैं, तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे। लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के हिसाब से निवेश करें और याद रखें अपने लक्ष्य प्राप्ति तक ना तोड़े निवेश से रिश्ता ।।

Written by आकाश दीप राजपूत  ( AMFI Registered Mutual Fund Distributor ).

About Manish Mathur