एलन जयपुर का संस्कार महोत्सव आज

भक्ति की पाठशाला में शामिल होंगे 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेंट्स

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार की शाम कुछ अलग होगी। यहां कोचिंग स्टूडेंट्स को शिक्षा, भक्ति और संस्कार की सीख देने के लिए भक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला संस्कार महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा शनिवार को किया जाएगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ के सवालों में डूबे रहने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स भक्ति भजनों पर झूमते और सीख लेते दिखेंगे।
एलन जयपुर का संस्कार महोत्सव महर्षि अरविंद स्कूल, मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास शिप्रा पथ, मानसरोवर में दोपहर 4 बजे से होगा। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व अभिभावक शामिल होंगे। इसके साथ ही एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहेंगे। यहां विद्यार्थियों को कॅरियर के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति, अध्यात्म, ध्यान और धैर्य का पाठ पढ़ाया गया।

About Manish Mathur