तनाएरा ने जयपुर में दूसरे स्टोर के लॉन्च के साथ अपने फुटप्रिन्ट को बढ़ाया

जयपुर, 18 नवम्बर, 2024: टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने जयपुर में दूसरे और राज्य में तीसरे स्टोर केलॉन्च के साथ राजस्थान में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। शहर के साड़ी प्रेमियों को लुभाने वाला यह स्टोर बी-279, वैशाली मार्ग, वैशाली नगर में 2200 वर्गफीट में फैला है। स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के नेशनल सेल्स मैनेजर, श्री अनिरबन बैनर्जी की मौजूदगी में किया गया।

गुलाबी नगरी की जीवंत भावना के साथ, तनाएरा का नया स्टोर परिधानों की समृद्ध धरोहर को सम्मान देता है, यह शहर कई पीढ़ियों ने कलाकारों की धरोहर को संजोए हुए है। स्टोर में एक विशेष वैडिंग ज़ोन भी है, जो शादी की खरीददारी से संबंधित सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा। यहां उपभोक्ता हाथ से बनी साड़ियों की व्यापक रेंज जैसे शुद्ध सिल्क, कॉटन इकत, कोटा डोरिया, बनारसी, टसर, जामदानी, चंदेरी और माहेश्वरी, कांजीवरम, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वेगन कलेक्शन की खरीददारी कर सकते हैं। जयपुर के सजग उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण कलेक्शन को सोच-समझ कर एक ही छत के नीचे लाया गया है।

स्टोर में नया लॉन्च किया गया तारिणी कलेक्शन भी है, ब्रह्मांड के सौंदर्य पर आधारित इस कलेक्शन में विशेष रूप से तैयार की गई 100 साड़ियां हैं। शानदार फैब्रिक जैसे सिल्क, ऑर्गेन्ज़ा, टिश्यू, विस्कॉस, टसर और कॉटन में बना यह कलेक्शन अंतरिक्ष की ज्यामिती और आकाश के तारों के सौंदर्य से प्रेरित है। हर साड़ी में बेहतरीन कढ़ाई, कोमल सिक्विन और एप्लिक का काम है, जो परिधानों के पारम्परिक शिल्प कौशल को सम्मान देता प्रतीत होता है।

तनाएरा अपने प्रोडक्ट्स की प्रमाणिकता और गुणवत्ता को बरक़रार रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ब्राण्ड द्वारा दिया जाने वाला ज़री का सर्टिफिकेट, असली कलाकारी के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। स्टोर में पारम्परिक और आधुनिक स्टाइल्स का संयोजन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, यहां शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियां, ब्लाउज़, रैडी-टू-वियर आउटफिट, कुर्ता और अनस्टिच्ड कुर्ता सेट, लहंगा, स्टोल्स, इनर और ट्राउज़र उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर तनाएरा के नेशनल सेल्स मैनेजर, श्री अनिरबन बैनर्जी ने कहा, ‘‘जयपुर में नए स्टोर की ओपनिंग के साथ तनाएरा का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। एक शहर जिसे अपनी समृद्ध टेक्सटाईल धरोहर के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आगामी त्योहारों को देखते हुए यह नए स्टोर के लॉन्च के लिए एकदम सही समय है। त्योहारों के उत्साह को बढ़ाते हुए हम विशेष फेस्टिव स्कीम्स भी लेकर आए हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए खरीददारी के अनुभव को बेहतरीन बना देंगी। हमें विश्वास है कि हमारे एक्सक्लुज़िव ऑफर्स और क्यूरेटेड कलेक्शन के साथ शहर की महिलाएं हर मौके के लिए परफेक्ट परिधान खरीद सकेंगी और अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकेंगी।’

स्टोर के आकर्षक माहौल में हमारे उपभोक्ता प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज और नए कलेक्शन जैसे मात्र रु 1299 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध तारिणी कलेक्शन की खरीददारी कर सकेंगे। इस स्टोर हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इस खास अवसर पर तनाएरा अपने उपभोक्ताओं को हर खरीद पर एक्सक्लुज़िव उपहार भी देगी।

About Manish Mathur