नयारा एनर्जी लेकर आई सालाना बचत योजना ‘सबकी जीत गारंटीड’ ईंधन के हर लेनदेन पर पाएं गारंटीड बचत

राष्ट्रीय, — 12 दिसंबर, 2024: डाउनस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर में अग्रणी प्लेयर और भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन रीटेलर नयारा एनर्जी त्योहारों के इस सीज़न लेकर आई है खास योजना ‘सब की जीत गारंटीड 2024’। 31 जनवरी 2025 तक चलते वाली इस योजना के तहत उपभोक्ता पेट्रोल और डीज़ल की खरीद पर अधिकतम बचत कर सकते हैं, यह योजना उपभोक्ताओं को ईंधन की खरीद पर गारंटीड बचत का मौका देती है।
उपभोक्ता कम से कम रु 1000 के पेट्रोल या डीज़ल पर रु 5 प्रति लीटर तक की बचत कर सकते हैं। यह अनूठा ऑफर न सिर्फ उपभोक्ताओं को ढेरों फायदे देता है बल्कि उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की नयारा एनर्जी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस पहल पर बात करते हुए मधुर तनेजा, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, नयारा एनर्जी ने कहा, ‘‘नयारा एनर्जी में हम उपभोक्ताओं को बेजोड़ बचत और आकर्षक रिवॉर्ड्स के साथ उत्कृष्ट मूल्य प्रदान करना चाहते हैं। यह योजना उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, इससे स्पष्ट है कि हम उपभोक्ताओं की ईंधन संबंधी ज़रूरतों के लिए पसंदीदा विकल्प बनने के लिए प्रयासरत हैं। ‘सब की जीत गारंटीड’ योजना उपभोक्ताओं डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए भुगतान का सहज एवं कैशलैस अनुभव पाने के लिए प्रोत्साहित करती है, और देश में कैशलैस लेनदेन और डिजिटल रूपान्तरण की यात्रा को बढ़ावा देती है।’
यह योजना पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर लागू होती है और विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करती है। इसका उद्देश्य नयारा एनर्जी को शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के पसंदीदा ईंधन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। गारंटीड बचत के फायदे देकर और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित कर, कंपनी सुनिश्चित करती है कि हर उपभोक्ता को हर कदम पर फायदे और सुविधा का अनुभव प्राप्त हो।
नयारा एनर्जी निरंतर कुछ नया लाते हुए उपभोक्ताओं के ईंधन भराई के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयासों को जारी रखे हुए है।

About Manish Mathur