नेशनल, 11 दिसम्बर, 2024 : जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस ने कॉर्पोरेट पोस्ट-पेड प्लान्स पर नए प्रपोज़िशन इज़ी प्लस का लॉन्च किया है, जिसके तहत सब्सक्राइबर्स मौजूदा कॉर्पोरेट प्लान्स पर अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग, ओटीटी सब्सक्रिप्शन एवं अन्य सर्विसेज़ को सलेक्ट कर इन्हें खरीद सकते हैं। वी ऐप डाउनलोड कर वे इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अपनी तरह की अनूठी यह पेशकश कर्मचारियों के लिए अपनी ज़रूरत की सेवाओं को खरीदने के अनुभव को आसान बनाती है वे कॉर्पोरेट पोस्ट-पेड प्लान्स पर इन सेवाओं का खरीद कर बेजोड़ अनुभव पा सकते हैं।
लॉन्च पर बात करते हुए रोएरिच कौशल, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट, एंटरप्राइज़ेज़ मोबिलिटी बिज़नेस एण्ड मार्केटिंग ने कहा, ‘‘इज़ी प्लस के साथ वी बिज़नेस, कर्मचारियों के लिए कॉर्पोरेट पोस्टपेड प्लान के अनुभव को बदल देना चाहता है, जहां वे अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों के अनुसार सर्विसेज़ को सलेक्ट कर इन्हें खरीद सकते हैं। आज की कनेक्टेड दुनिया में कर्मचारी उम्मीद करते हैं कि वे आसानी से इंटरनेशनल रोमिंग, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, डेटा पैक का अनुभव पा सकें और इसके लिए उन्हें कई मोबाइल नंबर रखने या अप्रूवल्स की परेशानी न हो।’
‘यह प्रोपोज़िशन आज के कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि छुट्टियों के आगामी सीज़न में उपभोक्ता इज़ी प्लस के ज़रिए इंटरनेशनल रोमिंग का लाभ उठा सकेंगे और अपने कॉपोर्रेट प्लास पर अतिरिक्त सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।’
वी बिज़नेस के इज़ी प्लस ऑफर्स में शामिल हैं:
- इंटरनेशनल रोमिंगः उपभोक्ता 29 देशों में निजी यात्रा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक खरीद सकते हैं, इसमें रु 749 से रु 4999 की कीमत पर 24 घण्टे, 10 दिन, 14 दिन की वैलिडिटी के पैक शामिल हैं।
- ओटीटी सब्सक्रिप्शनः एंटरटेनमेन्ट के लिए उपभोक्ता ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे सोनीलिव, ज़ी5 आदि के साथ अपने पसंदीदा मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
- गिफ्टिंग के फीचर्सः इन फीचर्स के द्वारा कॉर्पोरेट यूज़र्स सीधे अपने कॉर्पोरेट नंबर से ओटीटी सब्सक्रिप्शन पैक को दूसरों को गिफ्ट में दे सकते हैं, और एंटरटेनमेन्ट शेयर कसते हैं
- इज़ी प्लस को वी ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के लिए लिंक