जयपुर। यहां सीकर रोड पर खेतान अस्पताल के पास सुजुकी टू व्हीलर के जयपुर में पांचवें शोरूम केथाना सुजुकी का शुभांरभ हुआ। शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर निगम ग्रेटर की महापौर और सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट हांडा ने सुजुकी इंडिया के मेड इन इंडिया प्रोडक्ट सुजुकी एक्सेस की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल से चलने वाले इस स्कूटर को बेहतर माइलेज के साथ ही भारतीय सड़कों और यातायात को ध्यान में रखकर भारत में ही बनाया जा रहा है और यहीं से एक दर्जन से अधिक देशों में निर्यात भी किया जा रहा है। यह भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। हांडा ने सुजुकी के अन्य उत्पाद की भी विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर में सुजुकी टू व्हीलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जल्द ही सुजुकी की आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी इस शोरूम पर उपलब्ध होंगे। इसके लिए शोरूम पर अलग से ईवी सेक्शन भी तैयार किया गया है और जल्द ही जयपुर वासियों को सुजुकी का एक विश्वसनीय इलेक्ट्रिक स्कूटर भी यहां उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेष भूमिका रहेगी। जयपुर के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जयपुर नगर निगम निरंतर प्रयत्नरत है। उन्होंने शोरूम का शुभारंभ करने के बाद वाइस प्रेसिडेन्ट हांडा से सुजुकी की आगामी योजनाओं की जानकारी ली तथा मेक इन इंडिया के तहत भारत में बन रहे और निर्यात हो रहे स्कूटर की सराहना भी की। इस मौके पर केथाना ऑटोमोबाइल्स के विनय गोविंद जांगिड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कम्पनी के विभिन्न स्कूटर व मोटरसाइकिल की खूबियों की विस्तार से जानकारी दी।