कॉन्फ्रेंस की शुरुआत फ्लो जयपुर चैप्टर की संस्थापक चेयरपर्सन और राजस्थान से एकमात्र फिक्की फ्लो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीता जी बूचरा के स्वागत नोट के साथ हुई। उन्होंने आगामी नए कार्यकाल 2025-26 के लिए अपनी शुभकामनाएं साझा कीं और उल्लेख किया कि “शक्ति बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ आती है और हमें गर्व है की हम कई वर्षों से लगातार सफल नेताओ की एक ठोस विरासत फिक्की फ्लो में बना रहे हैं जो जयपुर शहर के महिला विकास में अपना लगातार योगदान कर रहा है “।
डॉ. रिम्मी शेखावत एक समर्पित डेंटल प्रोफेशनल हैं और एसएमएस मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने डेंटल प्रैक्टिस में 25 साल से अधिक समय बिताया है। उन्होंने लगातार अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है और लेजर डेंटिस्ट्री और इम्प्लांटोलॉजी (implantology) में अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र अर्जित किए हैं। वह मरुधर डेंटल सेंटर और स्वर्ण कॉस्मेटिक्स एंड एस्थेटिक्स, जयपुर की निदेशक हैं।
उन्होंने 2017-18 की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीनल जैन को जीबी सदस्य बनने और फिक्की एफएलओ मुख्यालय में एक राष्ट्रीय पहल का नेतृत्व करने के लिए बधाई दी।
एक अध्यक्ष के रूप में उन्होंने बताया कि फ्लो सदस्य उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होंगे और इसलिए वर्ष 2025-26 का उनका मोटो है “फॉर द मेंबर्स, बाय द मेंबर्स एंड ऑफ़ द मेंबर्स”। उन्होंने आगे बताया कि वर्ष का विषय 3-एच की शक्ति पर आधारित होगा जो आर्थिक विकास के लिए प्रासंगिक कारक हैं – हेरिटेज, हेल्थ एंड हारमनी ।
हेरिटेज के तहत, वह और उनकी टीम ‘वोकल फॉर लोकल’ को मंच प्रदान करके राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देगी, फ्लो सदस्यों के ब्रांड को बढ़ावा देगी, ग्रामीण क्षेत्रों की महिला कारीगरों को पारंपरिक शिल्प में प्रशिक्षित करेंगी, सांस्कृतिक उत्सव, हेरिटेज मैराथन और सभी स्तरों पर कौशल पर काम किया जायेगा। उनका उद्देश्य कन्सेर्वटिव और सस्टेनेबिलिटी के लिए काम करना है, जयपुर के डेस्टिनेशन वेडिंग का लाभ उठाकर हमारी महिला उद्यमियों को कौशल प्रदान करके वेडिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। डॉ. रिम्मी का उद्देश्य साझेदारी और सहयोग के माध्यम से फ्लो सदस्यों को व्यवसाय विकास में मदद करना है, हैंडलूम, हेंडीक्राफ्ट और टेक्सटाइल उद्योग में व्यवसाय समुदाय बनाकर यह आरयूडीए (RUDA), राजस्थान (Rural non-farm development agency) के सहयोग से किया जाएगा।
स्वास्थ्य के अंतर्गत – चिकित्सा पेशे से होने के कारण डॉ. रिम्मी ने बताया कि सदस्यों, ग्रामीण महिलाओं और बच्चों सहित सभी स्तरों पर चिकित्सा जागरूकता लाना उनकी जिम्मेदारी है। फिक्की फ्लो ने पीडीकेएफ (PDKF) फाउंडेशन के सहयोग से सिटी पैलेस में ‘फ्लो चक्षु’ नामक एक बहुत ही सफल नेत्र शिविर 2 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया गया था। शिविर में 1100 कारीगरों की सफलतापूर्वक मुफ्त में जांच की गई, मोतियाबिंद ऑपरेशन आदि के ___मामले लिए गए। डॉ. रिम्मी का लक्ष्य राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से 365 दिन चलने वाली मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन का भी है, जिसका लक्ष्य 10,000 से अधिक महिलाओं की जांच करना है।
सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मिशन के तहत हमारा मेंस्ट्रुअल और परिमेनोपौज़ के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता सत्रों पर है। इस वर्ष आजीविका के अवसर प्रदान करने और एनीमिया, कैंसर जागरूकता, मासिक धर्म स्वच्छता और परिमेनोपौज़ के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं सहित स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने के लिए गांव को गोद लेने की भी योजना है।
डॉ रिम्मी ने अपने प्रस्ताव में दो दिवसीय स्वास्थ्य सम्मेलन के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पैनल के डॉक्टर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। उनका उद्देश्य साझेदारी और सहयोग के माध्यम से व्यवसाय विकास में स्वास्थ्य क्षेत्र की महिला निदेशकों की मदद करना होगा।
हार्मोनी के तहत : डॉ रिम्मी और उनकी टीम का लक्ष्य नौकरी के अवसरों के सृजन पर ध्यान केंद्रित करना है। ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते उद्यमियों को मान्यता देने के लिए युवा मामलों के मंत्रालय (राजस्थान सरकार) के सहयोग से महिलाओं के नेतृत्व में स्टार्टअप सम्मेलन होगा। फिनटेक एक्सपर्ट्स द्वारा वित्तीय और डिजिटल प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है। कॉफी मीट, एआई वर्कशॉप, स्टार्टअप और एमएसएमई मीट, प्रभावशाली लोगों की वार्ता आदि के माध्यम से सदस्यों के लिए पूरे वर्ष नेटवर्किंग की योजना बनाई गयी है। रोजगार सृजन और आजीविका निर्माण के लिए महिलाओं के लिए ई-रिक्शा प्रशिक्षण होगा।
डॉ रिम्मी बाधाओं को तोड़ने और विरासत बनाने में विश्वास करती हैं, उन्होंने अपने सभी फ्लो सदस्यों के लिए ‘फ्लो कवच’ की एक बहुत ही अनूठी नीति की घोषणा की, जो पूरे भारत में चिकित्सा और कानूनी सहायता प्रदान करेगी। सभी फ्लो चैप्टर के साथ हाथ मिलाकर, भारत में यात्रा करने वाला कोई भी साथी फ्लो सदस्य किसी भी चिकित्सा या कानूनी आपात स्थिति में उस विशेष चैप्टर की फिक्की फ्लो टीम की मदद ले सकता है। उनका लक्ष्य हर उद्योग में फ्लो फ्रेंड्स बनाने का भी प्रस्ताव है ताकि प्रत्येक फ्लो सदस्य के लिए विकास का अवसर प्रदान हो। उन्होंने जमीनी स्तर पर प्रभाव डालने का लक्ष्य बनाया है
