मास्क ही वैक्सीन है’ की थीम पर पर रंगाोली बना व मास्क वितरण के माध्यम से दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 25, जनवरी 2021 – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौडा़ रास्ता एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावल जी का बाग, जयपुर की और से सोमवार को आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौडा़ रास्ता की संस्था प्रधान श्रीमती माया छीपा, जिला प्रशासन जयपुर द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के मास्टर टे्रनर्स श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा, विद्यालय स्टाफ के द्वारा गोलछा सिनेमा व आस पास के क्षेत्र मे लोगों, दुकानदारो, टैक्सी वालो व ठेले वालों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया। गोलछा सिनेमा के मुख्य द्वार पर प्रेरणादायक रंगोली का मांडन किया गया, साथ ही आस पास के क्षेत्र में पेम्पेलट वितरण, पोस्टर चिपकाकर, सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग व हाथ धोने के सही ढ़ग के बारे मे बताकर लोगो को जागरूक किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावल जी का बाग, जयपुर की संस्था प्रधान श्रीमती हिम्मत कौर के मार्गदर्शन मे विद्यालय स्टाफ के द्वारा अम्बेडकर नगर पार्क व आसपास के क्षेत्र मे रंगोली, रैली, सेनेटाइजेशन व हाथ धोने की प्रक्रिया, मास्क,पोस्टर वितरण के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
मास्टर टे्रनर्स श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा ने बताया की अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ हैं, एवं यह अदृश्य दुश्मन हेै, जिसका सामना मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी बनाकर ,थोडे थोडे अंतराल में हाथों की धुलाई करके किया जा सकता है। आसपास के दूकानदारों को बताया गया कि दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करे,अपने हाथ बार बार साबुन से धोए, सेनेटाईजर का प्रयोग करे बिना मास्क पहने हुए आये ग्राहक को सामग्री ना दे, ग्राहको को दो गज की दूरी पर खडा करे। विधालय परिवार द्धारा कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए आमजन को मास्क वितरित किय गयेे।

About Manish Mathur