Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 27 जनवरी 2021 – महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए
अपने परिणाम घोषित किए
वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही हाईलाइट्स-स्टैंडअलोन
- पीबीटी 55.0 करोड़ रुपए, सालाना 42.1 फीसदी की वृद्धि, पीबीटी मार्जिन 22.3 प्रतिशत, (788 बीपीएस की वृद्धि)
- प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 40.6 करोड़ रुपए; 8 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि, पीएटी मार्जिन 16.5 फीसदी पर (718 बीपीएस की वृद्धि)
- 3291 नए सदस्य जुड़े
- 2,63,952 सदस्यों का संचयी आधार
- रिसाॅर्ट में आॅक्यूपेंसी 75 प्रतिशत, क्यू2एफवाई21 में यह 30 प्रतिशत थी
- 6 करोड़ रुपए के साथ बेहतर नकदी पोजीशन
वाईटीडी दिसंबर-2020 हाईलाइट्स-स्टैंडअलोन
- ईबीआईटीडीए 222.7 करोड़ रुपए, 6 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि, ईबीआईटीडीए मार्जिन 34.0 प्रतिशत पर (1062 बीपीएस की वृद्धि)
- पीबीटी 137.0 करोड़ रुपए; 4 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि, पीबीटी मार्जिन 20.9 प्रतिशत पर (881 बीपीएस की वृद्धि)
- प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 101.1 करोड़ रुपए; 8 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि, पीएटी मार्जिन 15.5 प्रतिशत पर (766 बीपीएस की वृद्धि)
मुंबई, 25 जनवरी, 2021ः भारत की प्रमुख अवकाश आतिथ्य प्रदाता कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉट्र्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) ने आज 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉट्र्स इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर कविंदर सिंह ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हमने इस बार तिमाही के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस अवधि में हमारी रिसोर्ट ऑक्यूपेंसी 75 प्रतिशत रही और तिमाही आधार पर सदस्यों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तिमाही में नकदी की स्थिति में सुधार के साथ कर के बाद हमारे लाभ मार्जिन और लाभ में काफी वृद्धि हुई है। हमारा व्यवसाय मॉडल अद्वितीय और लचीला है जैसा कि वर्तमान महामारी के दौर में भी हमारे परिणामों से जाहिर होता है।’’
इसके अलावा, यूरोपीय परिचालन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रतिबंधों के बीच कोविड की दूसरी लहर के कारण हमारे यूरोपीय सहायक हॉलिडे क्लब रिसॉर्ट्स, स्पा होटल का कामकाज प्रभावित हुआ है। हमने पिछले साल की समान तिमाही में 100.7 करोड़ रुपये के समेकित ईबीआईटीडीए और 296 बीपीएस के साथ मार्जिन में सुधार किया है।’’
स्टैंडअलोन परिणाम
वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही
– कुल आय, वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के लिए 245.9 करोड़ रुपए, जबकि क्यू3एफवाई20 में यह 267.2 करोड़ रुपए थी (रिसाॅर्ट इनकम क्यू3एफवाई21 में 44.6 करोड़ रुपए, जबकि क्यू3एफवाई20 में यह 66.5 करोड़ रुपए थी, हालांकि क्यू2एफवाई21 में यह 6.72 करोड़ रुपए थी।)
– प्रॉफिट बिफोर टैक्स 55.0 करोड़ रुपए, क्यू3एफवाई20 में यह राशि 38.7 करोड़ रुपए थी।
– प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 40.6 करोड़ रुपए, क्यू3एफवाई20 में यह राशि 24.9 करोड़ रुपए थी।
वाईटीडी दिसंबर-20
– टोटल इनकम 654.0 करोड़ रुपए, जबकि वाईटीडी क्यू3एफवाई20 में यह राशि 781.6 करोड़ रुपए थी।
(रिसाॅर्ट इनकम वाईटीडी क्यू3एफवाई21 में 51.3 करोड़ रुपए, जबकि वाईटीडी क्यू3एफवाई20 में यह 179.4 करोड़ रुपए थी।)
– वाईटीडी क्यू3एफवाई21 के लिए प्रोफिट बिफोर टैक्स 137.0 करोड़ रुपए, वाईटीडी क्यू3एफवाई20 में यह राशि 94.9 करोड़ रुपए थी।
– वाईटीडी क्यू3एफवाई21 के लिए प्रोफिट आफ्टर टैक्स 101.1 करोड़ रुपए, वाईटीडी क्यू3एफवाई20 में यह राशि 61.0 करोड़ रुपए थी।
होलिडे क्लब रिसाॅर्ट्स, Oy (Under Finnish GAAP)
क्यू3 एफवाई 21ः
– क्यू3 एफवाई 21 में टर्नओवर 30.66 मिलियन यूरो, जबकि क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 41.03 मिलियन यूरो
– क्यू3 एफवाई 21 में नुकसान (बिफोर टैक्स) 3.17 मिलियन यूरो, क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 0.43 मिलियन यूरो
– क्यू3 एफवाई 21 में नुकसान (आफ्टर टैक्स) 2.54 मिलियन यूरो, क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 0.17 मिलियन यूरो।
वाईटीडी दिसंबर-20
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में टर्नओवर 75.92 मिलियन यूरो, जबकि वाईटीडी क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 118.46 मिलियन यूरो।
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में नुकसान (बिफोर टैक्स) 9.46 मिलियन यूरो, वाईटीडी क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 0.55 मिलियन यूरो
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में नुकसान (आफ्टर टैक्स) 6.77 मिलियन यूरो, क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 0.12 मिलियन यूरो।
समेकित परिणाम
क्यू3 एफवाई 21ः
– क्यू3 एफवाई 21 में समेकित टर्नओवर 515.0 करोड़ रुपए, जबकि क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 599.8 करोड़ रुपए
– क्यू3 एफवाई 21 में समेकित ईबीआईटीडीए 100.7 करोड़ रुपए, जबकि क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 99.5 करोड़ रुपए
– क्यू3 एफवाई 21 में समेकित प्रोफिट (बिफोर टैक्स) 7.0 करोड़ रुपए, जबकि क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 14.3 करोड़ रुपए
वाईटीडी दिसंबर-20
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में समेकित टर्नओवर 1351.1 करोड़ रुपए, जबकि वाईटीडी क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 1799.7 करोड़ रुपए
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में समेकित ईबीआईटीडीए 273.5 करोड़ रुपए, जबकि वाईटीडी क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 309.0 करोड़ रुपए
– वाईटीडी क्यू3 एफवाई 21 में समेकित प्रोफिट (बिफोर टैक्स) 13.3 करोड़ रुपए, जबकि वाईटीडी क्यू3 एफवाई 20 में यह राशि थी 60.3 करोड़ रुपए
महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉट्र्स इंडिया लिमिटेड के बारे में
अवकाश आतिथ्य उद्योग में भारत की अग्रणी कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉट्र्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल), मुख्य रूप से वैकेशन ऑनरशिप मैम्बरशिप के माध्यम से गुणवत्ता वाले पारिवारिक अवकाश प्रदान करती है। क्लब महिंद्रा प्रमुख ब्रांड है, कंपनी द्वारा पेश किए गए अन्य ब्रांड हैं – क्लब महिंद्रा फनडेज और हेल्थ स्पा।
30 सितंबर, 2020 तक एमएचआरआईएल के भारत और विदेश में 70 रिसॉट्र्स हैं और इसकी सहायक कंपनी, हॉलिडे क्लब रिसॉट्र्स ओए, फिनलैंड, यूरोप की एक प्रमुख अवकाश स्वामित्व कंपनी है जिसके पास फिनलैंड, स्वीडन और स्पेन में 33 रिसॉर्ट हैं।
विजिट करें- www.clubmahindra.com
महिंद्रा के बारे मेंः
महिंद्रा ग्रुप, 19.4 बिलियन यूएस डॉलर की कंपनियों का फेडरेशन है जो लोगों को आवागमन के नए समाधान, ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा, शहरी जीवन के विस्तार, नए व्यवसायों का पोषण करने और समुदायों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है। उपयोगी वाहनों, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवाओं और वैकेशन के मामले में इसकी स्थिति एक नेतृत्वकारी की रही है और उत्पादों की संख्या के आधार पर यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। महिंद्रा, कृषि व्यवसाय, खाद, वाणिज्यिक वाहनों, परामर्श सेवाओं, ऊर्जा, औद्योगिक उपकरण, रसद, रियल एस्टेट, स्टील, एयरोस्पेस, डिफेंस और टू-व्हीलर जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति का आनंद उठाती है। भारत में मुख्यालय वाला महिंद्रा 100 देशों में 2,56,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।