Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 27 जनवरी 2021 डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय संघटक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस काऑनलाइन आयोजन हुआ।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. वी. डी. मुद्गल अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कार्यक्रम आयोजन सचिव प्रो. कमलेश मीणा तथा सहायक सचिव श्री मंगल काबरा थे। कार्यक्रम का आरंभ प्रो. वी. डी. मुद्गल द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के दौरान का पूर्ण रूप से सोशल डिस्टनसिंग का पालन हुआ। आगे का कार्यक्रम आभासीय रूप से गूगल मीट पर हुआ। प्रो. वी. डी. मुद्गल ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओ को उद्बोधन प्रदान किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाने के वास्तविक कारण को बताते हुए संविधान के महत्व को समझाया।
किरण चौधरी, मानसी द्विवेदी, अधिश्री सनाढ्य तथा कनिष्क अग्रवाल ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। अनुषा उपाध्याय, माया राठौड़, धर्मेश शर्मा, मोनिका प्रजापत तथा भूमिका पोरवाल ने भाषण प्रस्तुति दी। रानू पहाड़िया, द्राक्षी चौधरी, तन्वी मेहता, खुशी, मानविक तथा आँचल मुंजाल ने देशभक्ति कविताओं का वाचन किया।
शुभम सनाढ्य ने अपनी रंगोली प्रस्तुत की तथा दिव्या सेन और जानवी श्रीमाली ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी। इशिता कावड़िया ने गणतंत्र दिवस पर पोस्टर प्रस्तुत किया।
प्रो.कमलेश मीणा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। प्रतिभागियों तथा दर्शको द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी।
वेबिनार संचालन में मानविक जोशी एवं अनु फौजदार का विशेष सहयोग रहा।