Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 29 जनवरी 2021 : बैंक ऑफ़ इंडि़या ने अपने ग्राहकों के लिए वीज़ा सिग्नेचर इन्टरनैशनल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड रोल आउट किया है जो प्लास्टिक और मेटैलिक, दोनों स्वरूप में उपलब्ध है।
इस नए डेबिट कार्ड से, बीओआई ग्राहक प्रति दिन, पीओएस पर रु.5.00 लाख की बढ़ी हुई व्यय सीमा, ई-कॉमर्स संव्यवहारों के लिए रु. 2.00 लाख, एटीएम से रु. 1.00लाख का नकद आहरण तथा रु. 5,000/- का कॉन्टैक्टलेस संव्यवहार जैसी बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस कार्ड के साथ ग्राहकों को लॉन्ज एक्सेस, पीओएस एवं ई-कॉम उपयोग पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, अनधिकृत संव्यवहार के लिए बीमा और यात्रा, रिटेल, डाइनिंग, लाइफस्टाइल, इंटरटेन्मेंट एवं लग्ज़री होटलों पर ऑफर जैसे अतिरिक्त कॉम्प्लिमेंट्री लाभ उपलब्ध होंगे।
यह कार्ड, अपने बचत एवं चालू खातों में रु. 10.00 लाख एवं उससे अधिक का औसत तिमाही शेष रखने वाले हाई-नेटवर्थ ग्राहकों को जारी किया जाता है।